करीना कपूर खान फिल्मों में काम ना दिए जाने पर भड़क गई हैं उन्होंने स्टार किड्स पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने अपनी जनरेशन के एक्टर्स को ज्यादा काबिल बताया है करीना ने कहा है कि मेल एक्टर्स से कोई उनकी उम्र नहीं पूछता लेकिन एक्ट्रेसेस से बार-बार उनकी उम्र पूछी जा रही है करीना इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं वह अपने दिल में कुछ नहीं रखती जो होता है सीधा मुंह पर बोलती हैं करीना को फिल्मों में काम मिलना लगभग बंद होता जा रहा है पिछले छ सालों में करीना ने सिर्फ चार फिल्म में काम किया है इस बात से वह बेहद गुस्से में हैं और अब उनके निशाने पर नए स्टार आ गए हैं.
एक इंटरव्यू में करीना ने नए एक्टस की तुलना तब्बू और रानी मुखर्जी से की करीना ने कहा कि रानी इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली स्टार हैं वह हर तरीके से सिनेमैटिक हैं वह कोई भी रोल प्ले करें स्क्रीन पर एकदम से ट्रांसफॉर्म हो जाती हैं तब्बू के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं उनका काम सबसे बेहतर होता है करीना ने कहा कि हम यहां एंटरटेन करने के लिए हैं ऐसे में हमारी उम्र कैसे मायने रख सकती है करीना ने आगे कहा कि कहने के लिए माफी चाहूंगी.
लेकिन हमारी जनरेशन के एक्टर्स इन यंग एक्टर्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर काम कर रहे हैं करीना ने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और इस पर तो बात भी नहीं की जानी चाहिए लोग मेल एक्टस की उम्र नहीं पूछते तो हमसे हमारी उम्र कैसे पूछी जा सकती है बड़े पर्दे पर काम ना मिलने के चलते करीना ने ओटीटी की तरफ मूव किया है इसी साल उन्होंने ओटीटी पर फिल्म जाने जा से अपना डेब्यू किया बहुत जल्द उनकी एक और फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है लेकिन हर एक्टर का सपना बड़े पर्दे पर फिल्म करना होता है और ऐसे में करीना से अब काम चिंता जा रहा है.