गम में डूबी अपनी बहन करिश्मा कपूर के लिए आज जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर ने ऐसी पोस्ट लिखी है जो शायद कोई भी बहन अपनी बहन के लिए नहीं लिखना चाहेगी। एक्स पति संजय कपूर की मौत के दर्द से गुजर रही करिश्मा का आज जन्मदिन है। 13 दिन पहले ही करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया था,
संजय कपूर के अंतिम संस्कार में करिश्मा फूट-फूट कर रो पड़ी थी। इससे साफ पता चला था कि उनके दिल में संजय के लिए कितना कुछ बाकी था। इन दिनों करिश्मा संजय के निधन के बाद चल रहे पूजा-पाठ और रस्मों को निभाने में व्यस्त हैं। वह खुद को तो संभाल ही रही हैं, साथ ही अपने बच्चों को भी इस दर्द से निकालने की पूरी कोशिश कर रही हैं,
अब इन सबके बीच जब करिश्मा का जन्मदिन आया है तो करीना कपूर ने उनके लिए दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है। जन्मदिन की ऐसी पोस्ट शायद करीना ने आज से पहले किसी के लिए नहीं लिखी होगी। करीना ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सैफ और करिश्मा साथ में नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए करीना ने लिखा है यह तुम दोनों की मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर है,
दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे बेहतरीन लड़की को समर्पित हमारे लिए यह साल काफी कठिन रहा है। लेकिन जानते हो क्या? जैसा कि कहा जाता है कि मुश्किल वक्त ज्यादा देर तक नहीं टिकता। मगर सबसे मजबूत बहनें टिकती हैं। मेरी बहन, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो मेरी लो,
करीना ने कभी नहीं चाहा होगा कि करिश्मा की जिंदगी में ऐसा दिन भी आए जब उन्हें अपनी आंखों से अपने एक्स पति की मौत देखनी पड़े। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं करनी पड़े और सबसे मुश्किल पिता को खोने का दुख बच्चों को सहना पड़े। ऐसे में करीना अपनी बहन के साथ मजबूती से खड़ी हैं,
आपको बता दें कि संजय के निधन की खबर मिलते ही करीना और सैफ रात को ही करिश्मा के घर पहुंच गए थे। वहीं जब करिश्मा संजय के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली गई थी तब भी करीना सैफ उनके साथ रहे। करीना ने दिखा दिया है कि असली बहनों का प्यार क्या होता है.