करण जौहर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजा मौली से घर बैठे पंगा ले लिया है करण जौहर ने पूछा है कि राजा मौली की फिल्मों में लॉजिक कहां होता है इंटरव्यू में बोलते बोलते करण जौहर कुछ ऐसा कह बैठे जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी हाल ही में करण जोहर ने फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में खुलकर बातें की और इन्हीं बातों में वह इतना खो गए कि सब कुछ कहते चले गए.
करण जहर ने इंटरव्यू में फिल्में कैसी होनी चाहिए इसको लेकर बातचीत कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म बनाते समय यह याद रखना चाहिए कि फिल्मों में लॉजिक होने से ज्यादा जरूरी है स्ट्रांग कन्वे यानी दृढ़ विश्वास होना अपनी बात को सही साबित करने के लिए करण ने एसएस राजामौली संदीप रेडी वांगा और अनिल शर्मा जैसे डायरेक्टर्स का नाम लिया करण जौहर ने कहा कि राजा मौली की फिल्मों में रियलिस्टिक रूल कम फॉलो होते हैं.
लेकिन फिर भी वह ऑडियंस को इंगेज रखते हैं क्योंकि उनकी स्टोरी टेलिंग स्ट्रांग होती है करण ने कहा कि राजामौली सर की फिल्में देखिए आप वहां लॉजिक कहां ढूंढ पाएंगे आगे करण ने कहा कि एनिमल ट्रिपल आर और गदर जैसी फिल्में भी इसी में शामिल हैं करण ने आगे गदर के एक्शन सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि एक शख्स हैंड पंप से एक हजार दुश्मनों को मार रहा है इसमें लॉजिक नहीं है.
यह डायरेक्टर अनिल शर्मा का विश्वास है कि सनी देवल ऐसा एक्शन कर सकते हैं करण जहर की इस बात से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने इन डायरेक्टर्स पर फिल्मों में लॉजिक ना होने का तंज कसा है फिलहाल करण के इस इशारे से आप क्या समझते हैं अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.