सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर करण जौहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर कुछ ऐसी हरकत करते नजर आ रहे हैं जिन्हें देख लोग उन्हें खूब चोल कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की न्यू फिल्म प्रमोशन के इवेंट का है,
जिसमें अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक साथ मीडिया को पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मीडिया के कैमरे ने कुछ ऐसा रिकॉर्ड किया जो करण जौहर को ट्रॉल का सामना करना पड़ गया। मीडिया को पोस्ट देते समय करण जौहर का हाथ अनन्या पांडे की कमर पर और मजाक मस्ती करते उन्हें दबाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं,
बता दें कि पहले भी करण जौहर और अनन्या पांडे के वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें कुछ ऐसी ही हरकतें करते हुए नजर आए थे। करण जौहर का यह सीन फैंस को पसंद नहीं आया और उन्हें खूब चोल करते दिखे। एक यूज़र्स ने कमेंट करते लिखा बुड्ढा हो गया। हरकतें जवानों वाली है,
एक और यूज़र्स ने कहा, “करण सर, आपसे तो यह उम्मीद नहीं थी।” एक और यूज़र्स ने [संगीत] कमेंट करते हुए कहा, “सायद कार्तिक आर्यन ने यह देख लिया।” एक और यूज़र्स ने कहा, बॉलीवुड में ऐसा चलता रहता है तो चिल करो।” एक और ने कहा, नेक्स्ट मूवी में लेना चाहता है इसलिए।” एक और ने कहा सबसे बच सकते हैं मीडिया के कैमरे से.