कपिल और सुनील की जोड़ी का खुमार लोगों से उतर गया इस सीजन के फ्लॉप होने के बाद अब कपिल ने बड़ा फैसला लिया है वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं कपिल ने साल 2015 में फिल्म किस-किस को प्यार करूं से अपना डेब्यू किया था फिल्म में कपिल ने एक दिल फेंक पति का रोल निभाया था अब 10 साल बाद कपिल इस फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं उनकी नई फिल्म का नाम होगा.
किस-किस को प्यार करूं टू इसमें उनके साथ फुकरे फेम एक्टर मनजोत सिंह होंगे जब की पहली वाली फिल्म में उनके साथ फुकरे फेम वरुण शर्मा थे फिल्म का ऐलान वीनस वर्ड एंटरटेनमेंट ने किया है इस फिल्म में भी खूब खलबली और कॉमेडी देखने को मिलेगी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं फिल्म को रतन जैन और गणेश जैन के साथ अब्बास मस्तान भी प्रोड्यूस करने वाले हैं.
फिल्म किस-किस को प्यार करूं में कपिल शर्मा के किरदार कुमार की तीन बीवियां थी इसके साथ ही वह अपनी गर्लफ्रेंड को भी घुमा रहा था आखिर में उनका भांडा फोड़ होता है कपिल शर्मा को पिछली बार फिल्म क्रू में सपोर्ट सपोर्टिंग रोल निभाते देखा गया था बतौर लीड वह 2022 की फिल्म जिगाट में दिखे थे.
अब 3 साल बाद वह फिर लीड रोल निभा रहे हैं वैसे बॉलीवुड में कपिल का सिक्का ज्यादा नहीं चला है साल 2017 में उनकी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई थी और इसमें कपिल शर्मा ने अपना सारा पैसा लगा दिया था फिल्म फ्लॉप रही और इसी ने उनके करियर को बर्बादी की ककार पर पहुंचा दिया उन्होंने इसके बाद शराब पीना शुरू कर दिया.
और फिर सुनील ग्रोवर के साथ उनका झगड़ा हो गया उनका चलता हुआ शो भी बंद हो गया था फिलहाल कपिल ने एक बार खुद को लॉन्च करने का मन बना लिया है अब देखते हैं कि लोग कपिल को प्यार देते हैं या नहीं वेल आपको क्या लगता है अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.