लोकसभा चुनाव में भारी वोटों से जीती कंगना रनौत इलेक्शन में डेब्यू कर एक्ट्रेस हुई हिट तो चुनाव जीतते ही कंगना ने मुंबई छोड़ने का बनाया मन फिल्में छोड़ होम टाउन में अब बीजेपी नेता जाएंगी बस बेबाक अंदाज से अपनी हर बात दुनिया के आगे रखने वाली एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब कोई महिला कुछ करने की ठान लेती है तो वह उसे करके ही मानती है आखिर अपने दम पर कंगना ने कई फिल्मों को तो हिट कराया ही है वहीं अब 2024 के लोकसभा चुनाव में डेब्यू कर उन्होंने जीत का परचम भी लहरा दिया है भले ही इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने देर रात कंगना को ऑफिशियल विनर डिक्लेयर किया हो.
लेकिन बीती शाम ही वोटों की गिनती ने यह साफ कर दिया था कि कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी वोटों से जीत चुकी हैं अब चुनाव तो कंगना ने जीत लिया वहीं इलेक्शन जीतते ही जो बयान उन्होंने दिया है उसने हर किसी की अटेंशन को ग्रैब कर लिया है भाई आखिर कंगना ने यह फैसला लिया है कि वह मुंबई नहीं आने वाली है कंगना ने कहा है कि फिलहाल वह हिमाचल से कहीं भी जाने के मूड में नहीं है जी हां लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया है इस बातचीत में जब मीडिया की ओर से कंगना से उनके मुंबई लौटने की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जहां तक मुंबई जाने की बात है तो हिमाचल मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां लोगों की सेवा करती रहूंगी मैंने हमेशा कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य में एक सिपाही की तरह काम करूंगी.
इसलिए मैं कहीं नहीं जा रही हूं शायद किसी और को अपना बैक पैक करके जाना पड़े मैं कहीं नहीं जा रही हूं कंगना के इस जवाब से साफ जाहिर है कि फिलहाल उनका माया नगरी आने का कोई प्लान नहीं है तो हम आपको यहां यह भी याद दिला दें कि रिजल्ट आने से पहले कगना ने इस बात की ओर भी इशारा किया था कि चुनाव जीतने पर वह फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी अब कंगना मुंबई वापस लौटें या वह फिर हिमाचल में ही बस जाएंगी यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा लेकिन हम आपको यह जरूर बता दें कि कंगना ने बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति में भी क्वीन का खिताब हासिल कर लिया है कंगना रनौत ने अपनी पहली ही कोशिश में बड़ी जीत हासिल की है.
उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को मात दी और 7475 5 वोटों के अंतर से चुनाव जीता रिजल्ट के इस खास दिन पर उन्होंने अपनी मां का भी आशीर्वाद लिया था एक्ट्रेस की मां ने उन्हें दही शक्कर खिलाकर मुंह मीठा किया था तो इस मके पर कंगना ने बल दवाड़ा के धवई में अंबिका माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की तो विजेता बनने के बाद कंगना अपना विनिंग सर्टिफिकेट लेने भी पहुंची जहां उन्हें गुलाबी रंग की सिंपल सी साड़ी पहने हुए देखा गया उन्होंने गले में मोतियों का हार और कान में झुमके पहने हुए थे जीत के बाद विनिंग सर्टिफिकेट लेते हुए कंगना के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.