जिस हॉट सीट पर पूरे बॉलीवुड की निगाहें बनी हुई थी इस सीट का रिजल्ट सामने आ गया है कंगना रनावल जीती हैं या हार गई हैं इसका फैसला हो गया है आपको बताते हैं कि कंगना के साथ क्या हुआ है बॉलीवुड के कई लोग कंगना को नापसंद करते हैं कंगना बोल्ड और बिंदास छवि वाली एक्ट्रेस हैं एक्टिंग में हर हीरोइन उनके आगे पानी मांगती है और इसीलिए उन्हें बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही थी उन्हें बीजेपी ने बड़े भरोसे के साथ टिकट दिया था कंगना ने चुनाव में जीजन झोक दी वह तीन महीनों से मंडी में जमी हुई थी कंगना ने मंडी की हर गली मोहल्ले को छान डाला कोई भी ऐसा दिन नहीं रहा जिसमें कंगना ने जमकर पसीना ना बहाया हो कंगना के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रमादित्य सिंह थे जो हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं.
कंगना ने उन्हें हरा दिया है जी हां आपने सही सुना कंगना ने अपना पहला चुनाव जीत लिया है कंगना ने 70000 से ज्यादा वोटों से विक्रमादित्य को मात दे दी है कंगना की खुशी का इस वक्त कोई ठिकाना नहीं है कंगना जो भी करती हैं उसमें खून पसीना एक कर देती हैं जीत के बाद कंगना ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है समस्त मंडी वासियों का इस जनाधार इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार यह जीत आप सभी की है यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर विश्वास की है यह जीत है सनातन की यह जीत है मंडी के सम्मान की कंगना की इस जीत पर फैंस बहुत खुश हैं हालांकि बॉलीवुड के कई लोग उनकी जीत से नाखुश जरूर होंगे क्योंकि उन्हें पता है कि अब कंगना सबकी धज्जियां उड़ाने वाली हैं वेल कंगना की इस जीत पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.