यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की वास्तविक जीवन कहानी | उनका परिवार और माता-पिता कहाँ हैं?..

ज्योति मल्होत्रा का नाम अब तक आपने सैकड़ों बार पढ़ लिया होगा सबको पता चल चुका है कि ज्योति ने भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी की लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि ज्योति का इतिहास क्या है कौन है उसके माता-पिता और उसकी गिरफ्तारी पर उनका क्या कहना है कैसे 20,000 की नौकरी करने वाली लड़की अचानक इतनी अमीर हो गई कि देश विदेश की यात्रा करने लगी विदेश घूमने के लिए उसके पास इतने पैसे कहां से आए.

और उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी कैसे करना शुरू किया और सबसे अहम सवाल कि उसकी पहुंच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के घर तक कैसे हुई ज्योति के पिता का नाम हरीश मल्होत्रा है वो फर्नीचर का काम करते हैं 20 साल पहले उनका पत्नी सुनीता से तलाक हो गया था उसके बाद से ज्योति को उन्होंने ही पाला ज्योति अब 33 साल की हो चुकी है मीडिया को ज्योति के पिता हरीश ने बताया कि पहले वह दिल्ली में रहती थी.

उसे ₹00 तनख्वाह मिलती थी लेकिन कोविड के दौरान वो होमटाउन हरियाणा के हिसार में लौट आई ज्योति ने करीब 5 साल पहले वीडियो बनाना शुरू किया था और यहीं से उसका सफर शुरू हुआ ज्योति जगह-जगह घूमकर उसका ब्लॉग बनाने लगी इससे उसकी अच्छी कमाई होने लगी और फिर उसने देश विदेश की यात्रा करना शुरू किया साल 2023 में वह दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन के ऑफिस में वीजा के लिए गई.

यहां उसकी मुलाकात एहसान उर रहीम उर्फ़ दानिश से हुई ज्योति ने दानिश का पर्सनल नंबर ले लिया और यहीं से दोनों के बीच गहरे संबंध बनना शुरू हुआ इसके बाद ज्योति को दानिश ने अपने जाल में अच्छी तरह से फंसा लिया दानिश की मदद से ज्योति पाकिस्तान पहुंची यहां उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया यहां तक कि उसकी चेकिंग तक नहीं होती थी ज्योति की सुरक्षा में कई लोग तैनात होते थे यहां आप उसकी वीडियो में उसके साथ चलते लोगों को देख सकते हैं पाकिस्तान में ज्योति दानिश के परिचित अली एवान से मिली जिसने उसके वहां ठहरने की व्यवस्था की थी.

एवान ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से करवाई यहां वो शाकिर और राहणा शहबाज से मिली किसी भी शख्स से बचने के लिए उसने शहबाज का मोबाइल नंबर जट रंधावा के नाम से अपने फोन में सेव किया वो WhatsApp और के जरिए इन लोगों से संपर्क में थी और भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेजती रहती थी ज्योति को एक और काम सौंपा गया वीडियो बनाकर पाकिस्तान की छवि सुधारना उसे भारत से कंपेयर करके बराबरी का दिखाना आप ज्योति के YouTube चैनल पर देख सकते हैं कि उसने पाकिस्तान पर एक-दो नहीं.

बल्कि 30 से ज्यादा वीडियोस बनाए हैं जो कि कोई आम ट्रैवल ब्लॉगर नहीं करता सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि ज्योति के कनेक्शन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के घर तक पहुंच गए थे ज्योति अप्रैल 2024 में पाकिस्तान पंजाब की चीफ मिनिस्टर मरियम नवाज शरीफ से मिली थी इसका वीडियो खुद उसके Instagram पेज पर है मरियम नवाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी हैं.

ज्योति कुछ दिन पहले दानिश के साथ मौज मस्ती करने के लिए इंडोनेशिया भी गई थी ज्योति के जरिए सारी संवेदनशील इंफॉर्मेशन पाकिस्तान में बैठे आतंकी हासिल कर रहे थे ज्योति की जिस दानिश्ते नजदीकी है उसे 13 मई को भारत सरकार ने दिल्ली से निकाल कर पाकिस्तान भेज दिया क्योंकि उस पर जासूसी करने का शक था.

ज्योति ने पुलिस को उसके घर से पिछले रविवार को गिरफ्तार किया था जांच में ज्योति गुनहगार निकली तब जाकर मीडिया में कल उसकी खबर आई इतने दिन से पुलिस उसके खिलाफ जांच ही कर रही थी फिलहाल उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है पुलिस उसके लैपटॉप और मोबाइल की जांच कर रही है.

Leave a Comment