हरियाणा से जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के राज लगातार खुलते ही जा रहे हैं ज्योति के YouTube चैनल ट्रैवल विद जो पर अपलोड किए गए वीडियो से ही उसकी जासूसी की परतें खुल रही है गौर करने वाली बात है कि ज्योति को अपनी विदेश यात्राओं में काफी वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था.
ज्योति पिछले साल 23 मार्च को पाकिस्तान के नेशनल डे पर वहां की एंबेसी में इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थी एंबेसी में पाकिस्तानी दूतावास के एक अफसर दानिश ने बहुत फ्रेंडली तरीके से उसका वेलकम भी किया था वीडियो में दोनों आपस में इस तरह से बात करते दिखे जैसे एक दूसरे को बहुत करीब से जानते हो तो वहीं ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सुरक्षा एजेंसियों की नजर में तब आई जब वो पिछले साल 2024 में 2 महीने के अंदर पाकिस्तान और फिर चीन गई ज्योति मल्होत्रा 17 अप्रैल 2024 को 1 महीने के टूर पर पाकिस्तान गई थी 15 मई तक वो पाकिस्तान में ही रही.
इसके बाद भारत लौटी पाकिस्तान से लौटने के 25 दिन बाद ही 10 जून को वो चीन चली गई 9 जुलाई तक चीन में रही और फिर वहीं से 10 जुलाई को नेपाल के काठमांडू पहुंच गई इससे पहले वह करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान गई तो वहां पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ से मिली और उनका इंटरव्यू तक किया ज्योति कोई नौकरी नहीं करती थी हिसार में 55 गज का घर है.
फिर उसके विजिट के लिए इतना खर्चा आखिर कहां से आता था हरियाणा के हिसार से जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था ऐसा पाक एंबेसी के अधिकारी दानिश और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के ज्योति के कांटेक्ट की वजह से होता था उसका जहां जाने का मन होता था वहां चली जाती थी हिसार पुलिस की पूछताछ में उसने यह बातें कबूल की है.
आमतौर पर किसी भारतीय के पाकिस्तान जाने पर पुलिस के स्तर पर उसकी निगरानी की जाती है वो उन्हीं जगहों पर जा सकता है जिसका जिक्र वीजा में होता है लेकिन ज्योति पाकिस्तान में हाई प्रोफाइल पार्टियों में भी शामिल होती थी जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारियों से होती थी ज्योति को पाकिस्तान में घूमने फिरने के लिए पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी भी मिलती थी.
ज्योति अब तक पाकिस्तान चीन नेपाल थाईलैंड भूटान इंडोनेशिया समेत कई देशों में जा चुकी थी वो हमेशा फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करती थी जिस देश में वो पहुंचती थी वहां के महंगे होटल में रुकती थी महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाती थी और महंगी ज्वेलरी शॉप से वह विजिट करती थी ज्योति मल्होत्रा की एक्टिविटी को पुलिस और भारत की खुफिया एजेंसियां काफी समय से ट्रैक कर रही थी.
जब पुख्ता सबूत मिले तो गुरुवार 15 मई सुबह 10:00 बजे पुलिस उसके घर आई घर की तलाशी ली ज्योति के अलावा पिता और चाचा समेत सबके मोबाइल जब्त किए गए ज्योति का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया गया इसके बाद पुलिस ज्योति को थाने ले आई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.