ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी सहेली और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी भारत की जांच एजेंसियों की रडार पर आ गई है सीआईडी क्राइम ब्रांच ने ज्योति और प्रियंका के संबंधों की जांच करना शुरू कर दिया है प्रियंका भी दो-तीन महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर गई थी प्रियंका उड़ीसा की रहने वाली है.
ज्योति उससे मिलने के लिए उड़ीसा आई थी यहां उसने जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया था वो चिल्का और कुणांग भी गई थी पुलिस की एक टीम प्रियंका के घर पहुंची और वहां छानबीन की जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने उड़ीसा के मंदिरों की डिटेल्स भी पाकिस्तान के साथ शेयर की हैं पुलिस ने ज्योति की सहेली प्रियंका और उसके पूरे परिवार को जांच के दायरे में ले लिया है.
एनआईए की टीम प्रियंका से पूछताछ करने के लिए उड़ीसा पहुंचने वाली है उधर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है ज्योति मेरी केवल एक सहेली थी और मैं YouTube के जरिए उससे संपर्क में आई थी मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ नहीं पता था अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है.
तो मैं उससे संपर्क में नहीं आती अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी राष्ट्र सर्वोपरि है जय हिंद प्रियंका सेनापति उड़ीसा के पुरी की रहने वाली है उसके YouTube पर 14,600 सब्सक्राइबर और Instagram पर 20,000 फॉलोवरर्स हैं.
वो भी ज्योति की तरह एक ट्रैवल ब्लॉगर है और उड़ीसा के साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में घूमने फिरने के वीडियोस पोस्ट करती है ज्योति के साथ उसकी काफी नजदीकियां थी अब जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं प्रियंका का भी पाकिस्तान से कोई कनेक्शन तो नहीं है.