इसलिए Kareena Kapoor ने खाई क़सम की कभी नहीं करेगी John Abraham के साथ काम…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर्स को अपने बयानों से पलटते देखा है लेकिन जहां बात होती है करीना कपूर की तो वह अपने शब्दों की इतनी पक्की है कि एक बार जो बात उन्होंने कह दी उसके बाद वह कभी पलटते नहीं ऐसा हुआ है जॉन इब्राहिम के केस में करीना कपूर सालों पहले शाहिद कपूर के साथ कॉफी विद करन में गई थी.

और तब उनसे पूछा गया था कि बॉलीवुड का वह कौन सा एक्टर है जिसके साथ आप कभी काम नहीं करेंगी तो करीना ने जॉन इब्राहिम का नाम लिया था द वन एक्टर यू नेवर वांट टू बी पेड इनफैक्ट शाहिद कपूर से जब करण ने यह जानना चाहा कि वह करीना को कितनी अच्छी तरीके से जानते हैं.

क्योंकि तब शाहिद और करीना दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो शाहिद कपूर से भी उन्होंने पूछा था कि बॉलीवुड का वोह कौन सा एक्टर है जिसके साथ करीना कभी काम नहीं करना चाहती तब शाहिद ने भी जॉन इब्राहिम का नाम लिया था द वन एक्टर शी नेवर वांट्स टू बी पेड आ थंक जॉन इब्राहिम आखिर करीना को जॉन इब्राहिम से इतनी नफरत क्यों है क्यों सिर्फ जॉन इब्राहिम के साथ ही करीना काम नहीं करना चाहती है.

इसके पीछे रीजन है जॉन इब्राहिम की एक्स गर्लफ्रेंड विपाशा बसो कहा जाता है कि जिस वक्त करीना और बिपाशा बासू अजनबी फिल्म में एक साथ काम कर रहे थे तब दोनों के बीच कैट फाइट थी और दोनों में काफी झगड़े हुए दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया था फिल्म पूरी करनी भी मुश्किल हो गई थी.

क्योंकि दोनों एक दूसरे के साथ फ्रेंडली नहीं थी और तो और करीना ने गुस्से में आकर बिपाशा बासू को काली बिल्ली तक कहा था इस झगड़े पर बहुत बड़ी मीडिया कवरेज हुई हुई थी कहते हैं कि बस तब से करीना बेपाशा से नफरत करती थी और क्योंकि जॉन इब्राहिम बेपाशा बसू के बॉयफ्रेंड थे इसीलिए करीना ने डिसाइड किया था कि बिपाशा और उनके लोगों के साथ वह कभी काम नहीं करेगी.

तो ना बिपाशा के साथ उन्होंने कभी काम किया और ना ही जॉन इब्राहिम के साथ उन्होंने आज तक इंडस्ट्री में काम किया जबकि अब विपाशा और जॉन साथ में भी नहीं है जॉन अपनी अलग जिंदगी जी रहे हैं विपाशा अपनी अलग लाइफ जी रही है लेकिन उसके बावजूद करीना ने आज तक जॉन इब्राहिम के साथ काम नहीं किया.

Leave a Comment