फेमस स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी के साथ एक शख्स ने बदसलूकी की है जया किशोरी ने इस मामले में पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई है जया किशोरी की पॉपुलर तो सब जानते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है यंग से लेकर ओल्ड जनरेशन के लोग उनकी बातों को बहुत पसंद करते हैं लेकिन अब एक शख्स ने जया किशोरी के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की है यह शख्स ना सिर्फ इल्लीगल तरीके से ज किशोरी के प्रोग्राम में.
पहुंचा बल्कि स्टेज पर उसने जया किशोरी के पास तक जाने की कोशिश की उनके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी ये इंसीडेंट लखनऊ के गन्ना संस्थान के ऑडिटोरियम में हुआ जहां जया किशोरी का प्रोग्राम था इस प्रोग्राम में दीपेश ठाकुरदास नाम का यह होटल व्यवसाई ना सिर्फ गलत तरीके से घुसा बल्कि स्टेज पर चढ़ गया और उसने जया किशोरी के साथ अभद्रता करने की कोशिश की साथ ही जन से मारने की धमकी भी दी जया किशोरी के स्पोक्स पर्सन ने पुलिस को बताया कि दीपेश नाम का यह शख्स एक होटल का मालिक है.
जया किशोरी के स्पोक्स पर्सन ने बताया कि दीपेश को सोशल मीडिया से जया किशोरी के आने वाले प्रोग्राम्स की जानकारी मिल जाती है और उसके बाद वह उन प्रोग्राम्स में पहुंच जाता है और जया किशोरी तक पहुंचने की कोशिश करता है दीपेश ने ऐसा पहले हैदराबाद जयपुर और जालंधर में भी किया वह स्टेज पर पहुंच गया था और जया किशोरी के पास तक उसने जाने की कोशिश की थी तो कह सकते ते हैं कि एक तरह से यह शख्स जया किशोरी से बहुत ही ज्यादा ऑबसेस्ड है और उसके चलते ही यह जया किशोरी के हर प्रोग्राम में पहुंचकर उन तक पहुंचने की कोशिश करता है.