मीडिया में खबरें हैं कि पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के बीच चीजें कुछ ठीक नहीं है और दोनों ही सेपरेट रहती हैं दोनों एक दूसरे से बात भी नहीं करती है लेकिन अब एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसके बाद यह यकीन हो चुका है कि ऐश्वर्या को जया बच्चन ने हमेशा इग्नोर किया है इनफैक्ट तब भी जब ऐश्वर्या उनके लिए एक नामी एक्ट्रेस थी सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है.
यह वीडियो है फिल्म फेयर अवार्ड फंक्शन की 2003 का अवार्ड फंक्शन है जहां पर ऐश्वर्या राय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था फिल्म देवदास के लिए ऐश्वर्या राय स्टेज पर आती हैं अपनी ट्रॉफी लेने ऐश्वर्या राय को उस दिन वो ट्रॉफी दी थी जया बच्चन और प्रिटी जिंटा ने ट्रॉफी लेने के बाद ऐश्वर्या अपनी थैंकिंग स्पीच कहती है जिसमें वह फिल्म से जुड़े सभी क्रू मेंबर्स को भी थैंक्स देती नजर आती है ऐश्वर्या ये स्पीच देते हुए बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लग रही थी लेकिन ऐश्वर्या का कॉन्फिडेंस कम करने में या कॉन्फिडेंस को हिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी स्टेज पर खड़ी जया बच्चन और प्रिटी जिंटा ने जहां ऐश्वर्या को देखकर प्रिटी जिंटा तो अजीब से मुंह ही बना रही थी.
वहीं जब तक ऐश्वर्या की स्पीच चलती रही तब तक जया बच्चन सिर्फ कार्ड से हवा करती रही हवा भी वहां पर जहां सब जगह एसी लगे हैं और बिना एसी के ये फंक्शंस होते ही नहीं है ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रही है और लोग कह रहे हैं कि जया बच्चन का शादी से पहले भी ऐश्वर्या के प्रति यह बर्ताव था पता नहीं जया बच्चन ने शादी के बाद तो ऐश्वर्या के सामने और क्या-क्या किया होगा आप खुद ही देखिए यह वीडियो और बताइए कि जया और प्रीटी जिंटा के रिएक्शंस को देखकर आपको क्या लगता है क्या यह ऐश्वर्या का ही मजाक बना रही है.