जय भानुशाली और माही विज ने 14 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया..

टीवी इंडस्ट्री से इस वक्त शॉकिंग खबर आ रही है। इंडस्ट्री के पॉपुलर और पावर कपल जयभानुशाली और माही विज ने तलाक ले लिया है। जी हां, सुनकर शायद आपको विश्वास ना हो लेकिन यह सच है। दोनों का तलाक हो गया है। कोर्ट में दोनों का डिवोर्स फाइनल हो गया है,

अगस्त महीने में ही दोनों ने डिवोर्स पर साइन कर दिए थे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जय और माही ने 14 साल के अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है। कुछ महीने पहले ही दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि उनके डिवोर्स के कागजात पर अगस्त 2025 पर हस्ताक्षर हुए थे,

इतना ही नहीं बच्चों की कस्टडी का मामला भी पहले ही फाइनल हो चुका है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि दोनों के बीच सुलह की काफी कोशिशें की गई लेकिन कुछ खास नहीं बदला। इस रिपोर्ट में दोनों के तलाक का कारण भी साफ बताया गया है। माही और जय के बीच दूरियां तब आई जब माही को ट्रस्ट इश्यूज होने लगे,

दोनों पहले साथ में ब्लॉगिंग भी करते थे और खूब तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। लेकिन ये सब काफी समय से बंद हो चुका है। माही वेज और जयभानुशाली ने 2011 में शादी रचाई थी। दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं। साल 2000 साल 2019 में माही ने तारा को जन्म दिया था,

इससे पहले दोनों राजवीर और खुशी की परवरिश कर रहे थे। जय और माही आखिरी बार इस साल अगस्त में तारा की बर्थडे पार्टी पर नजर आए थे। फिलहाल इस तलाक पर आपका क्या कहना है? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.

Leave a Comment