बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार ऐसा होता है कि सेलिब्रिटी सिंपैथी लेने के लिए दिखाते हैं कि वह कितने दुखी हैं या कितने डाउन टू अर्थ है और कितना सिंपल और सादा जीवन जीते हैं लेकिन असल बात कुछ और ही होती है ऐसी ही कुछ बात की थी आमिर खान के भांजे इमरान खान ने कुछ समय पहले एक बड़े मैगजीन को इंटरव्यू दिया था तब इमरान खान ने कहा था.
कि वह बहुत ही मिनिमलिस्ट लाइफ जी रहे हैं वह एक बंगलो से एक फ्लैट में एक स्टूडियो अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं और उनके घर में तीन प्लेट दो चम्मच ही है तब काफी लोग हैरान हुए थे कि आखिर इमरान खान ऐसे कैसे हो गए हैं लेकिन अब सुनने में आया है कि वही इमरान खान जिन्होंने कहा था कि वह तीन प्लेट दो चम्मच के सहारे जी रहे हैं उन्होंने अब बनरा में एक बड़ा घर किराए पर लिया है इस घर का रेंट ₹ लाख है.
तीन स्टोरी का यह पूरा घर है और करण जहर का यह घर है जो उन्होंने रेंट पर लिया है यह घर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ साथ रहने के लिए लिया है इमरान खान जो पहले अवंतिका के साथ मैरिड थे 2019 से वो लेखा वाशिंगटन नाम की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं और लेखा के साथ ही वह अपने इस नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं जिसके लिए वो भारी भरकम कीमत चुकाएंगे यह घर बैरा के कार्टर रोड पर स्थित है.
पासी की बिल्डिंग में एक टाइम पर आमिर खान भी रहा करते थे बस वहीं पर इमरान खान ने अपना यह नया घर लिया है जहां पर वह लेखा वाशिंगटन के साथ शिफ्ट हो रहे हैं उन्होंने ये एग्रीमेंट कर लिया है 20 मार्च को इस घर का एग्रीमेंट हुआ करण जोहर के साथ और यह 3 साल के लिए उन्होंने घर किराए पर लिया है अब इमरान खान की इसी बात को लेकर लोग कह रहे हैं कि यह एक और डबल स्टैंडर्ड इस इंडस्ट्री का सामने आया एक तरफ आप कह रहे हो.
आप बहुत ही मिनिमम चीजों के साथ जी सकते हो वहीं दूसरी तरफ आप सिर्फ दो लोगों के लिए तीन स्टोरी का बड़ा घर किराए से ले रहे हो सी फेसिंग घर ले रहे हो इससे साफ पता चलता है कि इंटरव्यूज में जो बातें आप कहते हो वो सिर्फ और सिर्फ सिंपैथी बटोरने के लिए लिए दुनिया को पागल बनाने के लिए कहते हो बाकी असल जिंदगी में वैसा होता नहीं है.