10 साल से चल रहे झगड़े पर हनी सिंह ने बादशाह को दी चुनौती..

योयो हनी सिंह ने युद्ध का बिगुल फूंक दिया है रैपर बादशाह के साथ वह आरपार के मूड में आ गए हैं हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह बादशाह को देख लेंगे हनी सिंह और बादशाह का विवाद काफी गर्मा आ गया है बादशाह स्टेज से कई बार हनी सिंह के खिलाफ बातें कह चुके हैं यह पहला मौका है जब हनी सिंह ने बादशाह को ललकारा है हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री योयो हनी सिंह फेमस रिलीज हुई है.

और वह इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह पर दो टूक बात की और कहा कि वो उन्हें देख लेंगे इंटरव्यू में हनी ने बादशाह को लेकर कहा बादशाह पिछले 10 साल से मेरे खिलाफ जहर उगल रहा है इतने समय से मैंने कभी उसको कुछ नहीं कहा लेकिन अब मैं उसे जवाब दे रहा हूं क्योंकि अब मेरे फैंस चाहते हैं कि मुझे उस आदमी को जवाब देना चाहिए जो पिछले 10 साल से मेरे खिलाफ बोल रहा है.

वह मेरे खिलाफ कमेंट कर रहा है गाने बना रहा है और बयानबाजी कर रहा है जब मैं बीमार था तो बादशाह ने मेरी बीमारी का मजाक उड़ाया उस पर मैंने कुछ लाइनें लिखी थी मेरी अदमर लाश का मजाक उड़ाया तुमने इस लाश को सालक सेक लूंगा मैं हनी सिंह की इस बात से यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि वह बादशाह के साथ हाथ नहीं मिलाने वाले क्योंकि नाराजगी बहुत गहरी है हनी सिंह और बादशाह के बीच विवाद साल 2009 में शुरू हुआ था.

उस वक्त दोनों ने रैप ग्रुप माफिया मुंडीर को छोड़ दिया था हनी सिंह के इस ग्रुप में लिटिल गोलू एक का और रफ्तार भी थे जब हनी सिंह का डाउनफॉल शुरू हुआ तो उनकी जगह बादशाह ने हत्या ली हनी सिंह नशे में बर्बाद होते चले गए और बादशाह को सफलता की सीढ़ी मिलती चली गई हनी सिंह ने कई बार कमबैक की कोशिश की इसमें बादशाह ने उनका साथ देने की जगह उन्हें ट्रोल किया हालांकि हनी ने अब अपनी नई पारी शुरू कर दी है और ताकत आते ही वह बादशाह को ललकार नहीं लगे हैं.

Leave a Comment