बिना काम के कैसे चल रहा है गोविंदा के घर का खर्च, 17 साल पहले दी थी आखिरी हिट फिल्म…

5 सालों से नहीं है कोई काम आखिरी हिट दिए हो गए 17 साल ना फिल्में ना ही टीवी बिना काम कैसे घर चला रहे हैं गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जैसा वक्त कोई भी एक्टर अपनी जिंदगी में नहीं देखना चाहता 5 साल से गोविंदा को एक छोटी-मोटी फिल्म में भी काम नहीं मिला है साल 2007 में उनकी आखिरी हिट फिल्म सलमान खान के साथ पार्टनर आई थी इस फिल्म के बाद इन 17 सालों में गोविंदा ने आठ छोटे-मोटे बजट की फिल्मों में काम किया और एक सिरे से यह सभी फ्लॉप हो गई फिल्में ना मिलने की वजह से हाल ही में गोविंदा एक बार फिर राजनीति में चले गए.

जबकि उन्होंने पहले राजनीति छोड़ते हुए कहा था कि वह दोबारा कभी इस दलदल में नहीं आएंगे लेकिन मरता क्या नहीं करता गोविंदा को लेकर बार-बार लोग सवाल पूछते हैं कि कोई काम धाम ना होने के बावजूद गोविंदा घर कैसे च लाते हैं और वह अपने परिवार का पेट कैसे पालते हैं दरअसल 90 के दशक में गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री पर अकेले राज किया आलम यह था कि गोविंदा की फिल्म आते ही सिनेमा घरों के मालिक अपने हॉल में लगी दूसरी फिल्मों को उतार देते थे फिर वह फिल्म किसी खान की हो या कुमार की गोविंदा के घर के आगे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स की लंबी लाइनें लगी रहती थी आज के लोग इस बात पर यकीन ना करें लेकिन गोविंदा ने एक साथ एक ही समय पर 70 फिल्में साइन कर ली थी डायरेक्टर्स ने ने अगले 5 सालों के लिए गोविंदा को बुक कर रखा था.

यह महा रिकॉर्ड आज तक कोई हीरो नहीं तोड़ सका गोविंदा आज भले बुरे दौर से गुजर रहे हो लेकिन जब उन पर पैसा बरसा तो उन्होंने खूब इन्वेस्टमेंट किया गोविंदा अपनी पुरानी फिल्मों से आज भी खूब पैसे कमाते हैं ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए गोविंदा की मोटी कमाई होती है सिर्फ इन्हीं दो के जरिए गोविंदा हर साल करीब ₹ करोड़ की कमाई कर लेते हैं गोविंदा एक ऐड के लिए करीब ₹ करोड़ की मोटी फीस चार्ज करते हैं मुंबई के पौश इलाके जूहू में गोविंदा का बंगला है जिसकी कीमत करीब ₹1 करोड़ बताई जाती है इसके अलावा गोविंदा के दो और घर मुंबई में हैं जिसमें एक मड आइलैंड में है तो दूसरा जुहू के रोहिया पार्क में बना हुआ है इतना ही नहीं गोविंदा ने अमेरिका में भी कुछ प्रॉपर्टी खरीद रखी है लखनऊ में गोविंदा का फार्म हाउस है और वहां उनकी कई बीघा खेती है गोविंदा ने अपनी सारी संपत्ति को रेंट पर उठा रखा है क्योंकि वह खुद इसकी देखभाल नहीं कर सकते.

Leave a Comment