सलमान खान के धोखे से बर्बाद हुआ इस अभिनेता का शानदार करियर…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार थे जिन्होंने कई सालो तक बॉलीवुड में काम किया। काफी सफलता भी पाई लेकिन फिर अचानक से वो कलाकार इंडस्ट्री से गायब हुए और ऐसे गायब हुए मानो जैसे उनका नमोनीसान ही न हो। ऐसा ही एक अभिनेता था रजत बेदी।

इस अभिनेता ने इंडस्ट्री में रहते हुए करीब आठ साल तक काम किया और आठ साल के अपने शानदार फिल्मी सफर के दौरान 140 फिल्में की लेकिन अचानक से इस कलाकार ने इंडस्ट्री को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। रजत जब अपने करियर की चरम सीमा पर थे तो उस समय गोविंदा जैसे सुपरस्टार भी अपने आपको इनसिक्योर फील करते थे लेकिन जब इस अभिनेता का करियर ढलान पर आया तो सलमान खान जैसे शख्स ने भी इनकी कोई भी मदद नही की। बल्कि सलमान खान ने भी इन्हे बर्बाद करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।

रजत आए तो इंडस्ट्री में हीरो बनने के लिए थे लेकिन कद काठी और लुक को देख उन्हे विलन के रोल मिलने लगे थे। यही वजह थी कि वो इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहते थे। उन्होंने ग्रे शेड रोल भी किए। इंडस्ट्री में इन्हें कहीं सारे किरदार मिले और इन्होंने सभी किरदार को बखूबी निभाया। हालांकि इनकी पर्सनैलिटी इन्हीं पर भारी पड़ गई।साल 2010 में उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट थे लेकिन वह सारे प्रोजेक्ट एक-एक करके इसे चीन जा रहे थे जिससे आहत होकर इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया और इसके बाद वह कनाडा जाकर रियल एस्टेट का बिजनेस सेटल करने में लग गए। हालांकि बिजनेस सेटल होने की कुछ समय बाद रजत के हाथों इसमें भी मायूसी के अलावा और कुछ नहीं लगा जिससे परेशान होकर रजत ने फिर एक बार भारत आकर इंडस्ट्री में अपना नसीब आजमाने के बारे में सोचा। साल 2016 में रजत ने साउथ फिल्म में डॉन का किरदार निभाया। कहा जाता है कि सलमान खान की फिल्म राधे में भी रजत को रोल दिया गया था, जो खुद सलमान खान ने दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने ही रजत को फिल्म से निकल दिया था।

Leave a Comment