सब खत्म हो गया! लता सबरवाल और संजीव सेठ 16 साल बाद अलग हुए.

टीवी का फेमस कपल 15 साल बाद अलग हो गया है। एक्ट्रेस लता सबरवाल ने अपने एक्टर पति संजीव सेठ को तलाक दे दिया है। संजीव की यह दूसरी शादी थी। लता ने संजीव से अलग होने का ऐलान अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है एक लंबी चुप्पी के बाद मैं घोषणा करती हूं,

कि मैं लता सबरवाल अपने पति श्री संजीव सेठ से अलग हो चुकी हूं। मुझे एक प्यारा सा बेटा देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे और मेरे परिवार की,

शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई भी सवाल ना पूछें या फोन करें। संजीव और लता दोनों एक साथ टीवी के पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है? हमें नजर आए थे। शूटिंग के दौरान संजीव को अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी लता से प्यार हो गया था। संजीव और लता की पहली मुलाकात उस समय हुई,

जब वह शूटिंग के लिए उदयपुर जा रहे थे। इसके बाद दोनों ने बातें शुरू की और खास रिश्ता बन गया। संजीव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों की जल्द दोस्ती हो गई थी और वह अपने जीवन की बातें और खाना शेयर करने लगे थे। प्यार होने के बाद भी संजीव ने उन्हें

काफी दिनों तक प्रपोज नहीं किया क्योंकि उन्हें डर था कि लता कहीं मना ना कर दें। संजीव और लता की लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी क्योंकि संजीव पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। पहले संजीव ने एक्ट्रेस रेशमा टिपनिस के साथ शादी की। दोनों की उम्र में 12 साल का बड़ा अंतर था,

और शादी के वक्त रेशमा महज 20 साल की थी। बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और शादी के 11 साल बाद वह अलग हो गए। लता को शादी के लिए प्रपोज करने से पहले संजीव ने अपनी पहली पत्नी और बच्चों से इस बारे में बात की और उनसे शादी की इजाजत मांगी थी।


उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि सभी इस फैसले से खुश रहें। जब लता को इस बात का पता चला तो संजीव की यह सच्चाई उनके लिए दिल छूने वाली बन गई और वह शादी के लिए तैयार हो गई। सभी लोगों की रजामंदी के बाद दोनों ने साल 2010 में एक दूसरे से शादी कर ली। लता को संजीव के बच्चों ने भी बहुत खुले दिल से अपनाया। लता और संजीव का एक बेटा हो चुका है जिसका नाम आरव है। फिलहाल अब 15 साल बाद संजीव की दूसरी शादी भी टूट गई है.

Leave a Comment