हार्दिक पांड्या ने ऐसा दिमाग लगाया है कि तलाक के बाद उनकी पत्नी नताशा को मुंबई में फूटी कौड़ी भी नहीं मिलेगी इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी एक्ट्रेस पत्नी नताशा स्टोन कोविक इस वक्त सुर्खियों में है इन दिनों हार्दिक का ना तो क्रिकेट अच्छा चल रहा है और ना ही पर्सनल लाइफ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हार्दिक और नताशा जल्द तलाक लेने वाले हैं नताशा ने अपने सरनेम से पांड्या भी हटा दिया है पिछले दिनों हार्दिक के किसी आईपीएल मैच में नताशा उने चेयर्स करने नहीं पहुंची हार्दिक अचूक संपत्ति के मालिक हैं उनकी नेटवर्थ करीब ₹1 करोड़ से ज्यादा है.
हर महीने हार्दिक सा से 8 करोड़ की कमाई करते हैं कहा जा रहा है कि इस संपत्ति का 70 फीदी हिस्सा नताशा को मिलेगा लेकिन यहां हार्दिक ने एक पेच फंसा दिया है और इसलिए मुंबई में नताशा को फूटी कौड़ी भी नहीं मिलने वाली तस्वीरों में जो आप यह घर देख रहे हैं हार्दिक इस घर में अपने बड़े भाई कुनाल भाभी और पत्नी नताशा के साथ रहते हैं बताया जाता है कि हार्दिक ने यह घर ₹ करोड़ में खरीदा था यह 4 बीएच के लग्जरी अपार्टमेंट मुंबई के हाई पॉश इलाके में है इस सोसाइटी में बॉलीवुड स्टार टाइगर स्ट्रॉप भी रहते हैं कहा जा रहा है कि तलाक के बाद यह फ्लैट नताशा को मिलने वाला है लेकिन हार्दिक ने यह फ्लैट खरीदा ही नहीं है दरअसल पिछले दिनों जब हार्दिक के इस फ्लैट को खरीदने की खबरें आई थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस फ्लैट को नहीं खरीदा है बल्कि लीज पर लिया है.
मुंबई में प्रॉपर्टी बहुत महंगी है और उन्हें इतना महंगा घर खरीदना पैसा वेस्ट लगता है इसलिए नताशा इस घर पर अपना दावा नहीं ठोक सकती नताशा इस वक्त हार्दिक के साथ उनके घर में रह रही हैं या कहीं और शिफ्ट हो गई हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन हाल ही में नताशा अपने दोस्त के साथ नजर आई थी तलाक के सवाल पर वह जिस तरह से चुप्पी साथ गई उससे साफ हो गया कि हार्दिक के साथ उनका रिश्ता अब टूट चुका है हार्दिक ने अपनी ज्यादातर संपत्ति अपनी मां के नाम पर की हुई है इसलिए नताशा को बहुत ही कम हिस्सा प्रॉपर्टी से मिल सकेगा वो भी तब जब कोई प्रॉपर्टी हार्दिक के नाम पर हो वरना हार्दिक को सिर्फ नताशा को गुजारा भत्ता और अपने बेटे अगस्त की परवरिश का हर महीने खर्च देना होगा.