गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 38 साल बाद मुश्किल में | चौंकाने वाली रिपोर्ट..

क्या गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में आ गई है दरार क्या अलग हो चुके हैं पति-पत्नी क्या शादीशुदा होने का कर रहे हैं दिखावा गोविंदा के घर में आने वाला है बड़ा तूफान लगता है कि सुपरस्टार गोविंदा के घर में तूफान दस्तक देने वाला है पिछले कुछ वक्त से गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा के बयानों ने लोगों के कान खड़े कर दिए हैं पिछले दिनों सुनीता ने खुलासा किया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं.

जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जाने लगा कि पति-पत्नी का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा है सुनीता के इस खुलासे को जुम्मा जुम्मा एक महीना भी नहीं बीता कि उन्होंने एक और बड़ा खुलासा करके फैंस को चौका दिया है सुनीता ने बताया है कि वह बहुत शराब पीती हैं कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि वह अपना बर्थडे अकेले मनाती हैं और रात को जमकर शराब पीती हैं सुनीता ने कहा कि बथडे पर वो दिन में भगवान की पूजा करती हैं.

और रात होते ही बोतल खोल लेती हैं सुनीता ने अपने इंटरव्यू में कहा इतने साल मैंने बच्चों को दिए और अब वह बड़े हो गए हैं मैं अब अपने लिए जीना चाहती हूं इसलिए मैं अपने बर्थडे पर अकेले जाती हूं 12 साल हो गए हैं कभी मैं गुरुद्वारे माता के मंदिर या किसी और मंदिर में चली जाती हूं जैसे ही 8:00 बजता है बोतल खोल के अकेले केक काट के दारू पी लेती हूं मैं पूजा और पार्टी करके इसे बैलेंस करती हूं मैं अकेले एंजॉय करती हूं.

क्योंकि जन्म होता है तो अकेले मरते हैं तो भी अकेले ले सुनीता के इस इंटरव्यू में उनका अकेलापन झलक रहा है हाल ही में सुनीता वैलेंटाइंस डे के दिन डिनर करने पहुंची थी लेकिन उनके साथ उनके पति गोविंदा नहीं थे वो अपने बेटे के साथ आई थी गोविंदा और सुनीता काफी वक्त से साथ दिखाई नहीं दिए हैं.

जबकि दोनों पति-पत्नी कुछ वक्त पहले साथ नजर आया करते थे खासकर गोविंदा के गोली लगने के बाद से वोह एक बार भी पत्नी के साथ दिखाई नहीं दिए हैं क्या वाकई गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से अलग हो गए हैं आपको क्या लगता है अप हमें कमें में दीजिए.

Leave a Comment