दुखद खबर: जानिए क्यों भतीजी आरती सिंह की शादी में शामिल नहीं होंगे गोविंदा?…

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल दुल्हन बनने वाली है एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में है आरती सिंह के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं हाल ही में उनकी हल्दी सेरेमनी हुई थी जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं इस सेरेमनी में आरती परिवार दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती दिख रही थी उनके भाई कृष्णा अभिषेक भाभी कश्मीरा शाह ने भी खूब रंग जमाया था हालांकि इस शादी से सुपरस्टार गोविंदा उनकी पत्नी बच्चे गायब हैं.

ऐसे में आरती सिंह की शादी में परिवार के पुनर्मिलन होने की उम्मीद है एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का कहना है कि वो अपनी नरेंद की शादी में अपने गोविंदा से मिलने के लिए भी एक्साइटेड हैं कश्मीरा चाहती है कि वो गोविंदा सारे गिले सिबे भूलकर अपनी भांजी की शादी में आए हम सभी जानते हैं गोविंदा कृष्णा अभिषेक के बीच कई साल से अनबन चल रही है यह एक पारिवारिक झगड़ा था जो अब तक खत्म नहीं हुआ है.

कृष्णा की माफी मांगने के बाद भी गोविंदा ने उनसे सुलह नहीं की है इधर आरती सिंह की शादी में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा का कहना है कि वो गोविंदा का दिल खोलकर स्वागत करती हैं उन्हें सारी कलबी भावनाएं भूलकर भांजी की शादी में आना चाहिए कश्मीरा ने कहा हो सकता है कि वो हम पर गुस्सा हो लेकिन वह आरती पर गुस्सा नहीं है यह कृष्णा की शादी नहीं है.

अगर वह हमारी शादी में नहीं आ रहे होते तो हम समझ जाते कि वो हमसे नाराज हैं लेकिन यह आरती है वो सच में चाहती है कि वो आए कस मीरा ने कहा कि वो गोविंदा से रिक्वेस्ट करती हैं कि वो आए क्योंकि यह आरती है अपना गुस्सा उस पर ना निकाले.

Leave a Comment