गोविंदा के भांजी रागिनी खन्ना एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गई है रागिनी खन्ना के टा अकाउंट से एक पोस्ट कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि पहले मैं क्रिश्चन थी लेकिन अब मैं एक बार फिर से कट्टर हिंदू बन चुकी हूं सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोगों ने रागिनी खन्ना को ट्रोल भी किया कि कैसे हिंदू होते हुए उन्होंने क्रिश्चियनिटी अपनाई अब रागिनी खन्ना ने इस पूरी कंट्रोवर्सी पर खुलासा किया है.
अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रागिनी खन्ना ने कहा है कि यह जो पोस्ट थी यह फेक पोस्ट थी और यह फेक पोस्ट उनके अकाउंट से शेयर इसलिए हुई क्योंकि उनका कहना है कि क्योंकि पिछले कुछ समय से वह अपने फैंस के बनाए हुए वीडियोस शेयर कर रही थी तो इस फैन की वीडियो भी रागिनी ने शेयर कर दी जो उनकी सबसे बड़ी गलती थी उन्हें नहीं पता था कि इस फैन ने उनके लिए एक फेक पोस्ट बनाई है रागिनी का कहना है कि उन्होंने उस फैन का अकाउंट अब रिपोर्ट कर दिया है और जो भी उस फैन ने उस पोस्ट में कहा है वो बिल्कुल गलत है उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.
हालांकि रागिनी का कहना है कि सारे फैंस ऐसे नहीं होते हैं लेकिन उस एक फैन ने रागिनी का फायदा उठाया कि सारी पोस्ट रागिनी एक्सेप्ट कर रही है तो यह भी पोस्ट एक्सेप्ट कर लेगी और शायद रागिनी की इसी सच्चाई का फायदा उसने उठाते हुए रागिनी को इस तरह से एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंसा दिया बात करें रागिनी खन्ना की तो वो गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना की बेटी है कई मूवीज और सीरियल्स में वह काम कर चुकी है.