वही मुस्कान वही चेहरे की मासूमियत 14 साल बाद भी गोपी बहू जैसी की तैसी हैं करियर की ऊंचाइयों से गिरकर जो हाल जिया का हुआ शायद उतना बुरा दौर किसी स्टार की जिंदगी में नहीं आया जिया हाल ही में अपनी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थी जिया राजपाल यादव के साथ फिल्म काम चालू है में लीड रोल में नजर आने वाली हैं जिया को देखकर सभी चौक गए बनारसी साड़ी बिंदी और बंधे बालों में जिया को ट्रेडिशनल लुक में देखकर फैंस सरप्राइज रह गए.
14 साल बाद भी लोगों को जिया के चेहरे पर गोपी बहू वाली मासूमियत दिखी किसी ने कहा कि मासूम सी दिखने वाली गोपी बहू सालों बाद भी काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं तो कुछ ने कहा कि जिया कितनी सुंदर दिख रही हैं वहीं कई फैंस उनकी सक्सेस की दुआ भी करते दिखे जिया मानिक अहमदाबाद की रहने वाली हैं.
उन्होंने फिल्म ना घर ना घाट के से अपने करियर की शुरुआत की थी पर असली पहचान उन्हें साथ निभाना साथिया शो से मिली गोपी बहू का रोल निभाकर वह घर घर में मशहूर हो गई थी लेकिन 2 साल बाद अचानक उन्होंने शो को अलविदा कह दिया जिया का कहना था कि वह संस्कारी बहू की भूमिका से ऊब गई हैं इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया साथ निवाना साथिया छोड़ने के बाद वह कई शोज में दिखी लेकिन उन्हें गोपी बहु बाली सक्सेस नहीं मिली.
जिया को साल 2012 में एक हुक्का रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया और इसने उन्हें करियर की ऊंचाइयों से एक झटके में गिरा दिया इस वजह से जिया लाइमलाइट से दूर हो गई अब एक बार फिर जिया ने फिल्मों में वापसी का रास्ता चुना है अब देखना है कि लोग जिया को गोपी बहू वाला प्यार देते हैं या नहीं.