गौहर संग ठीक नहीं है ससुर के रिश्ते। इस्माइल दरबार को पसंद नहीं है बहू का प्रोफेशन। बहू की एक्टिंग के खिलाफ है ज़द दरबार के पापा। गौहर खान के फिल्मी करियर से है ससुर को ऐतराज। क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर गौहर ने ससुर को दिया मुंहत जवाब। क्या दरबार परिवार में बहू ससुर के बीच चल रहा है कोई क्लेश?,
जी हां, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने टैलेंट के बेसिस पर पहचान बनाने वाली गौहर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बड़े पर्दे पर खूब नाम, प्रेम और शोहरत कमाने वाली गौहर खान के ससुर को क्या अपनी बहू का एक्टिंग करियर पसंद नहीं है? क्या बहू के काम करने से नाराज हैं इस्माइल दरबार? वेल, यह सवाल हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने गौहर खान के ससुर इस्माइल दरबार का लेटेस्ट खुलासा सुना है,
जी हां, ज़द दरबार के अब्बा जान ने हाल ही में अपनी एक्ट्रेस बहू को लेकर कई बातें की जिसमें गौहर खान के ससुर ने एक्ट्रेस के फिल्मों में काम करने पर एतराज और नाराजगी भी जताई है। अब देखते ही देखते यह खुलासा इंटरनेट की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड के गलियारे में वायरल हुआ। गौर करने वाली बात तो यह है कि इस्माइल दरबार ने साफ किया था कि वह गौहर से सीधा-सीधा काम करने के लिए मना नहीं कर सकते,
अब एक तरफ जहां इस्माइल दरबार की इन बातों को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यह दावे किए जा रहे हैं कि गौहर के उनके ससुर के साथ रिश्ते ठीक नहीं है। साथ ही चर्चा तो यह भी है कि एक्ट्रेस बहू के फिल्मी करियर से ससुर को एतराज है और वह खुश नहीं है। तो इसी बीच अब दो बच्चों की मां गौहर खान का एक क्रिप्टिक पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसे ज़द दरबार की लेडी लव ने खुद अपने Instagram पर शेयर किया है,
जैसा कि आप देख सकते हैं कि गौहर ने एक बेटे को बड़ा करने पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा हुआ है एक लड़के की परवरिश खूबसूरत तरह की गड़बड़ है। वह चलने की बजाय दौड़ता है, बैठने की बजाय चढ़ता है और फुसफुसाने की बजाय चिल्लाता है। फिर भी वह अपने गालों को चूमने, आपका हाथ पकड़ने और अपने चेहरे पर पीनट बटर लगाकर आपको खूबसूरत कहने के लिए रुकता है,
इस सभी शोरशराबे के बीच उसकी सॉफ्टनेस आपको ऐसा एहसास कराती है कि जैसे आप ही उसकी पूरी दुनिया है। इसी के साथ इस पोस्ट में गौहर खान ने अल्लाह हुमा बारिक लिखा है जिसका मतलब होता है अल्लाह आशीर्वाद दे। अब गौहर का यह पोस्ट और ससुर इस्माइल दरबार का खुलासा लोगों को तरह-तरह की बातें बनाने का मौका दे रहा है,
लोगों का कहना है कि ससुर और बहू के बीच रिश्ते ठीक नहीं है। तो किसी का यह भी कहना है कि दो-दो बेटों की मां और एक्ट्रेस गौहर खान को ज़द दरबार के पिता इस्माइल दरबार पसंद नहीं करते हैं। वर ससुर के दावों और गौहर के पोस्ट के पीछे की सच्चाई और रियल कहानी क्या है? यह तो वह दोनों ही जानते हैं।