25 दिन लापता रहने के बाद गुरुचरण सिंह घर लौटे…

तारक मेहता के एक्टर सडी 25 दिन बाद अपने घर वापस लौट आए हैं गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे गुरुचरण ने लौटकर जो कहानी पुलिस को बताई है उसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं गुरुचरण ने बताया है कि इतने दिनों तक वह कहां थे और उन्होंने क्या किया आखिर किस लिए वह अपना घर छोड़कर चले गए थे 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह घर से मुंबई रवाना होने के लिए निकले थे लेकिन उनके लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई गुरु के पिता ने बेटे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने समझकर केस दर्ज किया और इसके बाद जांच शुरू की पुलिस के मुताबिक गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे इसके बाद उनका मोबाइल बंद हुआ यह भी मालूम पड़ा कि जल्द उनकी शादी होने वाली थी इस बीच वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे जांच में गुरुचरण को लेकर कई सुराख पुलिस के हाथ लगे 22 अप्रैल को गुरुचरण घर से मुंबई के लिए रवाना तो हुए लेकिन मुंबई नहीं पहुंचे जो शख्स उने मुंबई करने आया था उसे भी उन्होंने मिसली किया फिर गुरु चरण ने ₹1 ज एटीएम से भी निकाले.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुचरण खुद ही घर वापस आए हैं उनके आने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की है इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह धार्मिक यात्रा पर गए थे वह दुनियादारी छोड़कर घर से चले गए थे इन 25 दिनों में वह कभी अमृतसर तो कभी लुधियाना में थे उनके मुताबिक वह कई शहरों के गुरुद्वारे में ठहरे उन्हें जब इस बात का एहसास हुआ कि अब उनको घर वापस लौटना चाहिए तो वह वापस लौट आए.

हालांकि गुरुचरण ने पुलिस को यह नहीं बताया कि वह किस वजह से घर छोड़ कर गए थे गुरुचरण के लौटने पर उनके बूढ़े पिता और घरवालों ने राहत की सांस ली है वहीं तारक मेहता के एक्टस भी गुरु चरण के लिए दुआएं कर रहे थे लौटने की खबर सुनकर सारे एक्टर्स खुश हैं हालांकि पुलिस अब यह जानने की कोशिश में जुटी है कि गुरुचरण ने अपना घर क्यों छोड़ा.

Leave a Comment