पहलगाम हमले की जिस तस्वीर ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया उस तस्वीर का एल्विश से गहरा रिश्ता है यह तस्वीर भारतीय नौसेना अधिकारी विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी की है हिमांशी और विनय की शादी 16 अप्रैल को हुई थी दोनों स्विट्जरलैंड में हनीमून प्लान कर रहे थे.
लेकिन बीजा की समस्याओं के चलते उन्होंने कश्मीर जाने का फैसला किया जब हमला हुआ तो दोनों वायस आरन की खूबसूरत वादियों में खा रहे थे हिमांशी के मुताबिक हमलावर ने विनय से पूछा कि क्या वह मुस्लिम है और ना कहने पर उन्हें मौके पर ही गोली मार दी हिमांशी के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि उसके पहले उनके पति की ने जान ले ली.
एल्विस यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने पहले टीवी पर वायरल हो रहा एक इंटरव्यू देखा लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि वह लड़की कौन है जब उन्होंने दूसरी बार ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए वह लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी कॉलेज की दोस्त हिमांशी थी जिसके साथ उन्होंने दिल्ली में हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की थी एल्विश ने बताया कि 2018 में ग्रेजुएशन के बाद उनसे बात नहीं हुई थी.
लेकिन मेट्रो राइट्स और कॉलेज के दिनों को वह आज भी याद करते हैं इस घटना के बाद एल्विश ने हिमांशी से सीधे संपर्क नहीं किया क्योंकि वह समझ नहीं पा रहे थे कि एक ऐसी लड़की से कैसे बात करें जिसने अपने पति को अपनी आंखों के सामने खो दिया हो इसलिए उन्होंने एक कॉमन फ्रेंड की मदद ली कई बार कॉल करने के बाद आखिरकार 31वीं कॉल पर हिमांशी ने जवाब दिया और बताया कि सारी खबरें सच हैं.
हमले के दौरान धर्म पूछकर गोलियां चलाई गई वीडियो के आखिर में एल्विश ने कहा कि हमें ऐसी घटनाओं को सामान्य मानने की आदत नहीं डालनी चाहिए यह किसी के साथ भी हो सकता था उन्होंने सभी से अपील की कि देश के लिए अपनी जान गवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के दर्द को समझें और संवेदनशील रहें.