एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने के बाद कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार..

समय रैना और रणबीर अलाबादिया के बाद अब एक और स्टैंड अप कॉमेडियन के सिर पर बड़ी मुसीबत टूट पड़ी है हमेशा विवादों में रहने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन कुणालरा के लेने के देने पड़ गए हैं कुणाल ने हाल ही में एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद को गद्दार और देशद्रोही कह दिया कुणाल के इस बयान के बाद एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने उस स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ की जिसमें कुणाल ने अपना शो किया था.

एकनाथ शिंदे के समर्थक कुणालरा को पीटने के लिए पूरे मुंबई में घूम रहे हैं कुणाल इसके डर से अंडर ग्राउंड हो गए हैं इस बीच कुणालरा ने एकनाथ शिंद पर किए गए अपने कमेंट पर चुप्पी तोड़ी है कुणाल ने मुंबई पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने गद्दार और देशद्रोही वाले बयान पर कोई पछतावा नहीं है.

कुणाल ने कहा है कि वह माफी तभी मांगेंगे जब अदालत उनसे ऐसा करने के लिए कहेगी पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कुणालरा से संपर्क किया और फोन पर पुलिस और कुणालरा के बीच शुरुआती पूछताछ हुई जब पुलिस ने कुणाल से पूछा कि क्या आपको अपने बयान पर कोई खेद या पछतावा है तो कुणाल ने कहा कि मैंने अपने होशो आवाज में यह बयान दिया है और मुझे कोई खेद और पछतावा नहीं है.

कुणाल ने उन अफवाहों का भी खंडन किया जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि शिंद को निशाना बनाने के लिए उन्हें पैसे मिले हैं कामरा ने कहा कि पुलिस चाहे तो उनके बैंक अकाउंट की जांच कर सकती है उधर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कुणालरा पर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं किसी भी वक्त कुणाल कामरा के हाथों पर पुलिस की हथकड़ियां पड़ सकती हैं हालांकि तब तक कामरा को एकनाथ शिंद के समर्थकों से खुद को बचाना होगा वरना उनका पिटना तय है.

Leave a Comment