क्या आपको पता है कि दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने अपनी चौथी बेटी का नाम हिंद रखा है लेकिन यह नाम ही क्यों क्या इसका कोई खास मतलब है या फिर यह नाम सिर्फ रॉयल परंपरा का हिस्सा है इस नाम का इस्लामिक इतिहास से क्या कनेक्शन है और यह भारत से कैसे जुड़ा हुआ है आज हम इस वीडियो में इसी दिलचस्प कहानी को पूरी डिटेल में जानेंगे नमस्कार मैं हूं सिद्धार्थ प्रकाश दुबई के क्राउन प्रिंस और पूरी दुनिया में फज्जा नाम से मशहूर शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने हाल ही में अपनी चौथी संतान का स्वागत किया है.
उनकी बेटी का जन्म 22 मार्च 2025 को हुआ और उन्होंने उसका नाम रखा हिंद जैसे ही यह खबर आई सोशल मीडिया पर यह नाम चर्चा में आ गया कि आखिर हिंद नाम ही क्यों इसका क्या मतलब है क्या इसके पीछे कोई पारिवारिक परंपरा है या फिर कोई खास वजह चलिए इस नाम की पूरी कहानी समझते हैं जब शेख हमदान ने अपनी बेटी के जन्म की खबर सोशल मीडिया पर दी तो उन्होंने सिर्फ उसका नाम ही नहीं बताया बल्कि एक दुआ भी लिखी उन्होंने लिखा अल्लाह उसे अपने प्यार से भरा दिल दे.
उसे रोशनी और रहनुमाई का स्रोत बनाए और उसे सेहत और खुशहाली का लिबास पहनाए यह दुआ दिखाती है कि शेख हमदान अपनी बेटी के लिए कितना प्यार और अपना पन रखते हैं और इस दुआ के साथ ही उन्होंने अपनी मां के नाम को आगे बढ़ाने का फैसला किया इस नाम के पीछे एक बहुत इमोशनल वजह है दरअसल यह नाम शेख हमदान की मां शेखा हिंद बिंत मखतूम बिन जुमा अल मखतूम के नाम से लिया गया है.
यानी शेख हमदान ने अपनी मां के सम्मान में अपनी बेटी का नाम हिंद रखा और अरब देशों में यह परंपरा बहुत आम है कि बच्चों के नाम अपने माता-पिता या दादा-दादी के नाम पर रखे जाते ते हैं ताकि उनका सम्मान बना रहे और चूंकि शेख हमदान अपनी मां के बेहद करीब हैं तो उन्होंने अपनी बेटी का नाम उन्हीं के नाम पर रखा अब सवाल उठता है कि हिंद का मतलब क्या होता है इस्लामिक इतिहास के मुताबिक यह नाम पैगंबर मोहम्मद के साथियों में से एक का भी था अरबी भाषा में हिंद शब्द का एक अर्थ ऊंटों का समूह भी होता है हिंद का मतलब मादा हिरण भी होता है सबसे दिलचस्प बात यह है कि अरबी भाषा में हिंद भारत को भी कहा जाता है है यानी यह नाम भारत से भी जुड़ा हुआ है.
तो यह एक बहुत पुराना ऐतिहासिक और गहरा मायने रखने वाला नाम है अगर आप दुबई को जानते हैं तो शेख हमदान के बारे में भी जरूर जानते होंगे उन्हें लोग प्यार से फज्जा भी कहते हैं जो उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी देखने को मिलता है शेख हमदान 2008 से दुबई के क्राउन प्रिंस हैं जुलाई 2024 में वह यूएई के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और डिफेंस मिनिस्टर भी बने हमदान दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम और शेखा हिंद बिंत मखतूम बिन जुमा अल मखतूम के बेटे हैं.
शेख हमदान सिर्फ एक क्राउन प्रिंस ही नहीं बल्कि एडवेंचर खेल और सोशल मीडिया के सुपरस्टार भी हैं उनकी रॉयल लाइफ स्टाइल और शानदार घुड़सवारी की दुनिया भर में चर्चा होती है 2019 में शेख हमदान ने अपनी कजन शेखा शेखा बिंत सईद बिन थानी अल मखतूम से शादी की उनके चार बच्चे हैं.
मई 2021 में जन्मे बेटी शेखा और बेटा राशिद जो ट्विंस हैं फरवरी 2023 में तीसरा बेटा हुआ मोहम्मद बिन हमदान और अब मार्च 2025 में चौथी संतान बेटी हिंद ने जन्म लिया तो अब आप समझ गए होंगे कि इस नाम के पीछे सिर्फ एक पारिवारिक रिश्ता ही नहीं बल्कि इतिहास परंपरा और अरबी संस्कृति की गहरी जड़ें भी हैं.