Bollywood Actor on Deepika Padukone: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर एक अलग ही पहचान बनाई है. इनमें से ही एक एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण जिन्होंने 21 साल क उम्र में शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने इसके बाद कई बड़ी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गईं. यहीं वजह है कि एक्ट्रेस के कई दिग्गज कलाकार भी दीवाने हैं, जिनमें से एक तो एक्ट्रेस से चौथी शादी तक करना चाहता हैं. लेकिन उम्र के फासले के चलते वो ऐसा नहीं कर सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की, जिन्होंने दीपिका पादुकोण से चौथी शादी करने की इच्छा जाहिर की. दरअसल एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा गया था कि वो माधुरी दीक्षित की जगह ‘चोली के पीछे’ गाने में किसे कास्ट करना चाहेंगे. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि उन्हें दीपिका पादुकोण बहुत खूबसूरत लगती हैं, इसलिए वो उन्हें कास्ट करेंगे. वहीं एक्टर ने इस दौरान ये तक कह दिया कि अगर वह थोड़े छोटे होते तो दीपिका से शाद कर लेते. वहीं, एक्टर का ये बयान कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बता दें, संजय दत्त का कई लड़कियों के साथ अफेयर रहा है. एक्टर ने खुद बताया था कि वो 300 से ज्यादा लड़कियों को डेट कर चुके हैं, जिनमें से एक माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी थी. लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया था. फिर एक्टर 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी, जिनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई. फिर संजय ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की जो 10 साल बाद टूट गई. एक्टर ने तीसरी शादी 2008 में मान्यता दत्त से की. मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है. वह मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं. अब दोनों साथ हैं और इनके दो बच्चे भी हैं. वहीं दीपिका के साथ चौथी शादी वाले बायन के बाद एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है.