दीपिका कक्कड़ ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने से पहले झूठ बोला था..

दीपिका कक्कड़ की सारी नौटंकी पकड़ी गई है दीपिका पिछले दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आई थी लेकिन उन्होंने हाथ में दर्द बताते हुए बीच में ही यह शो छोड़ दिया था उनके इस कदम से शो को बड़ा झटका लगा शो छोड़ने के बाद दीपिका अपने ब्लॉग में पट्टी बांधे नजर आई थी हालांकि अब दीपिका अपने ब्लॉग्स में अच्छी तरह से काम करती और खाना पकाती नजर आ रही हैं.

वह ऐसे फटाफट घर का काम कर रही हैं कि जैसे उनके हाथ में कोई दर्द ही नहीं था एक बार भी वो अपनी दर्द वाली बेल्ट पहने तक नहीं दिखाई दी हैं यह देखने के बाद लोगों ने उन्हें नौटंकी कहना शुरू कर दिया है दरअसल दीपिका ने रमजान के दूसरे दिन पीज्जा हार्ट्स और चोको हार्ट्स बनाए और उन्हें मास्टर सेफ स्टाइल में सजाकर फैंस को दिखाया इसे बनाने के लिए वह लगातार किचन में खड़ी रही.

और खुद सारा काम किया बीच-बीच में यब उनकी मदद को आते रहे दीपिका का यह वीडियो देखकर ट्रोल्स अलर्ट मोड में आ गए हैं वह लगातार पूछ रहे हैं कि अब हाथ के दर्द का क्या हुआ आप खाना कैसे पका रही हैं एक यूजर ने दीपिका की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है बिल्कुल ठीक लग रही हैं हाथ में दर्द नहीं कोई दिक्कत नहीं सब कुछ कर रही हैं लगता है दीपिका मास्टर सेफ का हिस्सा बनने से डर रही हैं.

हमेशा चीजों से बचने के लिए बहाने ढूंढती रहती है दूसरे यूजर ने लिखा यह बहुत बड़ी झूठ बोलती है हमें यह नहीं भूलना चाहिए उसने अपने हेल्थ के बारे में झूठ बोला और शो छोड़ दिया यह बिल्कुल प्रोफेशन नहीं है जब यहां सब कुछ पका सकती हैं तो शो में क्यों नहीं पका सकती वो जानती हैं कि वह नहीं जीतेगी इसलिए उसने यह छोड़ दिया वहीं.

एक और ने लिखा तुम दर्द में नहीं दिख रही हो हाथ का दर्द तो बस मास्टर साफ से बाहर आने का बहाना था आखिर में एक और यूजर बोला अब दर्द नहीं हो रहा मैडम का हाथ सब बहाना बात सिर्फ इतनी सी थी कि उनके जनाब नहीं चाहते थे कि वह बाहर काम करें तो कोई ना कोई बहाना बनाना था छोड़ देने का यह महिला लोगों को मूर्ख समझती है.

अरे बाप रे इससे पहले दीपिका वेकेशन पर गई थी जहां वह अपने बेटे रोहान को गोद में लिए घूमती हुई नजर आई थी इस पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि आप तो बेल्ट के बिना सांस नहीं ले पा रही थी और अब बेटों को एक हाथ पर टांगे हुए घूम रही हैं लोगों को दीपिका की चोट एक बहाना लग रही है वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment