एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर शॉकिंग न्यूज़ आई है दीपिका ने अपना चलता हुआ शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ छोड़ दिया है दीपिका ने 5 साल बाद सेलिब्रिटी मास्टर सेफ से टीवी पर कमबैक किया था वह शो में बहुत अच्छा कर रही थी उन्होंने अपने कुकिंग स्किल से जजेस को खूब इंप्रेस किया था इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका कक्कड़ अब सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का हिस्सा नहीं है.
पहले वह होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग से गायब थी जिससे अटकलें लगाई जा रही थी कि कुछ गढ़ है मगर अब फाइनली वह शो छोड़कर चली गई हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने हेल्थ इश्यूज के चलते यह शो छोड़ने का फैसला लिया है मुंबई में इस वक्त सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का शूट चल रहा है वहां सारे सेलिब्रिटी पहुंचे हैं सिवाय दीपिका कक्कड़ के जिसके बाद यह माना जा रहा है कि दीपिका ने वाकई शो छोड़ दिया है.
हालांकि दीपिका या चैनल की तरफ से अभी उनके शो छोड़ने की बात कंफर्म नहीं की गई है दीपिका के फैंस सेलिब्रिटी मास्टर शैफ में उन्हें देखकर बहुत खुश थे उनके लिए यह एक बड़ा झटका है शो में अभी निक्की तंबोली गौरव खन्ना तेजस्वी प्रकाश राजीव अड़ाया अर्चना गौतम उषा नंदकर्णी कविता सिंह फैसल शेख और आयशा जुल्का खेल रहे हैं दीपिका के पति शोब इब्राहिम ने अपने ब्लॉग में बताया था कि एक्ट्रेस को हाथ में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है.
उन्हें हाथ में चोट आई है ब्लॉग में वह स्लिंग पहने भी नजर आई थी मेडिकल चेकअप से पता चला कि दर्द पुरानी चोट के कारण है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है दीपिका ने कहा भी था कि वह शूटिंग जारी रखने की कोशिश करेंगी लेकिन लगता है कि वह दर्द से नहीं उभर पाई दीपिका की इस खबर से उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं