भारतीय सिनेमा में धर्मेंद्र को कौन नहीं जानता है धर्मेंद्र लंबे समय से भारतीय सिनेमा में एक्टिव हैं और आज करीब 88 साल की उम्र में भी फिल्मों में नजर आते रहते हैं हाल ही में आई एक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र ने शवाना आजमी के साथ सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी पर यह उनका किसी फिल्म में कोई पहला सीन नहीं था।
इसके पहले भी धर्मेंद्र फिल्मों में हीरोइनों के साथ सीन करते नजर आए हैं पर आज इस वीडियो में जो हम बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप चौक जाओगे दरअसल अपने इतने बड़े फिल्मी करियर में धर्मेंद्र ने अनगिनत फिल्मों में अभिनय किया है और ना जाने कितनी ही अपने से उम्र में बड़ी और छोटी हीरोइनों के साथ फिल्मों में रोमांस करते नजर आए हालांकि सिनेमा की दुनिया में यह बेहद आम बात है।
लेकिन आज हम जिस मुद्दे पर बात करने जा रहे हैं वह इतना आम नहीं है क्योंकि आज का मुद्दा धर्मेंद्र और उनके बेटे शनी देवल के साथ जुड़ा है एक बार धर्मेंद्र साल 1991 में रिलीज हुई अपनी एक फिल्म में अपने से 21 साल छोटी एक अभिनेत्री के साथ लीड रोल में नजर आए थे और उन्होंने इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ सीन भी दिया था।यह फिल्म उतनी तो नहीं हुई लेकिन ह तो तब हो गया जब लोगों ने देखा कि धर्मेंद्र इस फिल्म में अपने बेटे सनी देवल की कथित गर्लफ्रेंड के साथ सीन कर रहे हैं सनी देवल की वो कथित गर्लफ्रेंड थी डिंपल कपाड़िया गौरतलब कि डिंपल कपाड़िया और सनी देवल साल 1984 में फिल्म मंजिल मंजिल में पहली बार साथ नजर आए थे और उसके बाद उन्होंने करीब पांच फिल्में साथ की थी।साल 1989 में आई सनी देवल की फिल्म का गोला में सनी देवल और डिंपल कपाड़िया के बीच एक सेंसिटिव सीन भी था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था धीरे-धीरे सनी देवल और डिंपल कपाड़िया दोनों एकू दूसरे के अच्छे दोस्त हो गए और शायद यह दोनों रिलेशनशिप में भी थे अब साल 1991 में रिलीज हुई धर्मेंद्र की एक फिल्म में उन्होंने अपने बेटे की गर्लफ्रेंड रही डिंपल कपाड़िया के साथ सीन देकर सबको चौका दिया था।हालांकि कहा जाता है कि इस सीन के बाद डिंपल कपाड़िया काफी नाराज भी हुई थी और उन्होंने फिल्म के लिए डबिंग करने से इंकार कर दिया था गौरतलब हो कि डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना की एक्स वाइफ भी है और अक्षय कुमार की सासू मां भी धर्मेंद्र ने साल 1991 की जिस फिल्म में डिंपल कपाड़िया के साथ सीन किया था वो फिल्म थी दुश्मन देवता।हालांकि धर्म के बेटे सनी देवल और डिंपल कपाड़िया अभी भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और अभी कुछ साल पहले ही दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले लंदन की सड़कों पर नजर भी आए थे।