प्रभु देवा बहुत बड़े कोरियोग्राफर है लाखों लोग उन्हें पसंद करते हैं और उनकी तरह डांस करना चाहते हैं और यह फिल्म प्रभु देवा ने कई सालों में कमाई है उनकी जर्नी जो स्ट्रगल से भरी रही है चैलेंज से भरी रही है उसके बावजूद उन्होंने अपने टैलेंट को हमेशा निखारा और इतने बड़े पायदान पर गए हैं लेकिन आज प्रभु देवा ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि ये ना प्रभु है ना ही देवा है हुआ क्या है चलिए मैं आपको बताती हूं प्रभु देवा का आज च में एक इवेंट था चेन्नई के राजा राथी रम स्टेडियम में यह इवेंट होने वाला था जहां पर 5000 से ज्यादा डांसर्स 100 मिनट तक लगातार प्रभु देवा के गानों पर डांस करने वाले थे.
और इतने सारे डांसर्स को इस ग्राउंड में इकट्ठे होने की हिम्मत इसलिए मिली क्योंकि उन्हें पता था कि प्रभु देवा आएंगे और उनके साथ मिलकर वह डांस करेंगे प्रभु देवा के नाम रिकॉर्ड बनाने के लिए ये सारे डांसर्स इकट्ठा हो रहे थे सुबह से ही इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए और जैसे ही लोगों को पता चला कि प्रभुदेवा आने वाले हैं तो कई सारे लोग इस इवेंट में आए जिसमें से कुछ स्कूली बच्चे भी थे जिनकी उम्र काफी कम थी लेकिन इवेंट में लोग ज्यादा चाहिए थे इसीलिए बच्चे बड़े सभी को इस इवेंट में लिया गया था इवेंट में लोग तैयार थे गाने तैयार थे लेकिन प्रभु देवा का इंतजार था प्रभु देवा के लिए इंतजार शुरू होता है और घंटों इंतजार किया जाता है लेकिन प्रभु देवा पहुंचते ही नहीं है.
गर्मी धूप ग्राउंड में बच्चों के लिए छाया की व्यवस्था नहीं ऐसे में कई बच्चे बेहोश हो गए जिसके बाद बच्चों के पेरेंट्स भड़क गए इवेंट वालों पर कि कहां है प्रभु देवा अभी तक प्रभु देवा क्यों नहीं पहुंचे प्रभु देवा तो नहीं पहुंचे लेकिन उनकी एक वीडियो पहुंची जिसमें वह माफी मांगते नजर आए उन्होंने कहा कि वोह इस इवेंट में नहीं पहुंच पाए हैं हैदराबाद में किसी काम में अटक गए हैं और इसीलिए वोह इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकते इतने सारे बच्चे एक साथ धूप में प्रभु देवा के लिए रिकॉर्ड बनाने के लिए वहां पर पहुंचे थे और प्रभु देवा इन सभी बच्चों से इतने बड़े कि वो इस इवेंट में नहीं पहुंचे और नहीं पहुंचने पर सिर्फ एक माफी मांग ली जहां पर बच्चों की स्थिति ऐसी हो गई कि वो बेहोश हो गए लोग प्रभु देवा की इस हरकत से बहुत भड़के हैं.
सोशल मीडिया पर प्रभु देवा को बहुत कॉल आउट किया जा रहा है और प्रभु देवा की सॉरी की वीडियो आने के बावजूद भी लोग संतुष्ट नहीं है लोगों का कहना है कि इवेंट में नहीं पहुंचे क्यों नहीं पहुंचे ये नहीं बताया बस सॉरी कहकर बात खत्म कर दी हालांकि कुछ डांसर्स थे जो प्रभु देवा के इस इवेंट को सक्सेसफुल बनाना चाहते थे क्योंकि इवेंट वालों पर भी बहुत ज्यादा प्रेशर बन गया था यही कारण है कि फिर प्रभु देवा के बिना ही इस इवेंट को पूरा किया गया इन डांसर्स ने बिना प्रभु देवा ही प्रभु देवा के लिए रिकॉर्ड बनाने की ये कोशिश की.