दलजीत कौर अगर ये गलती नहीं करती तो आज पति निखिल पटेल चाहकर भी नहीं देते तलाक…

आप आए दिन ऐसी खबरें अखबारों और न्यूज़ चैनल्स में सुनते रहते होंगे जिनमें बताया जाता है कि एनआरआई लड़के से शादी करके विदेश गई लड़की को धोखा मिला लड़का पहले से शादीशुदा निकला यह लड़के ने लड़की को विदेश में ले जाकर नौकरानी बना दिया क्योंकि उसे एक नौकरानी की जरूरत थी या उसने लड़की को मारा पीटा ऐसे मामलों में ज्यादातर गलती लड़की वालों की ही होती है क्योंकि वो एनआरआई लड़के के चक्कर में बिना जांच पड़ताल किए अपनी बेटी की शादी करा देते हैं यह गलती आम लोगों से तो होती है लेकिन कोई पढ़ी लिखी एक्ट्रेस ऐसा करें और वह भी तब जब उसने पूरी दुनिया घूमी हो और वह सारे नियम कायदे जानती हो दलजीत कौर इस वक्त बार-बार अपना सिर दीवार में मार रही हैं क्योंकि सिवाय इसे करने के अलावा उनके पास कुछ नहीं बचा दलजीत को उनके एनआरआई पति निखिल पटेल ने धोखा दिया.

निखिल ने दलजीत के साथ अपनी शादी को मानने से इंकार कर दिया है निखिल कह रहे हैं कि उनकी शादी सिर्फ सांस्कृतिक तौर पर हुई दलजीत से सबसे बड़ी चूक यह हुई कि उन्होंने अपनी शादी को रजिस्टर ही नहीं कराया दलजीत अपनी शादी के दो दिनों बाद ही केन्या चली गई निखिल ने बड़ी चालाकी से उन्हें भारत में शादी रजिस्टर कराने का कोई मौका नहीं दिया निखिल ने दलजीत पर प्यार का ऐसा जादू किया कि दलजीत यह भी भूल गई कि पहली शादी में भी उन्हें धोखा मिल चुका है निखिल पर वो आंखें मूंदकर भरोसा कर रही थी उन्होंने किसी नियम का पालन नहीं किया केनिया पहुंची दलजीत को जब पति की असलियत का पता चला तो पैरों तले से जमीन खिसक गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निखिल उनसे ओपन मैरिज चाहते थे जिसमें वह जब चाहे जिसके साथ चाहे सो सकते हैं जिसे चाहे गर्लफ्रेंड बना सकते हैं ऊपर से तलाक होने के बाद भी निखिल की पहली पत्नी का घर में बहुत इंटरफेरेंस था जिससे दलजीत की दिक्कतें बढ़ती जा रही थी.

दलजीत निखिल से नाराज होकर भारत लौट आई उन्हें लगा कि निखिल उन्हें जरूर मनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ उल्टा निखिल ने कह दिया कि तुम्हारा सामान रखा है यहां से ले जाओ दलजीत ने अगर अपनी शादी रजिस्टर कराई होती तो भारत सरकार भी उनकी कुछ मदद करती लेकिन अब इस मामले में कोई कुछ नहीं कर सकता कनया में तो यह शादी वैलिड ही नहीं है अब दलजीत बार-बार शादी को याद कर रही हैं कभी वह मांग में सिंदूर भर रही हैं कभी मंगलसूत्र दिखा रही हैं तो कभी अपनी शादी की वीडियो शेयर कर रही हैं वह सोच रही हैं कि इसे देखकर शायद निखिल का दिल पिघल जाएगा लेकिन लगता है कि निखिल तमाम आरोप लगने के बाद दलजीत को छोड़ने का पूरा मन बना चुके हैं.

Leave a Comment