कहते हैं जहां प्यार होता है वहां लड़ाई भी होती है लेकिन कभी-कभी प्यार और लड़ाई के बीच जीत लड़ाई की हो जाती है जिसका खामियाजा रिश्ते को भुगतना पड़ता है लाइन इस वक्त मशहूर पत्रकार चित्रा त्रिपाठी की सिचुएशन पर एकदम फिट बैठ रही है क्योंकि उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया है कि वो अपने पति से अलग हो रही है चलिए आपको भी बताते हैं पूरी खबर के बारे में दरअसल टेलीविजन की दुनिया की चर्चित एंकर चित्रा त्रिपाठी और पत्रकार अतुल अग्रवाल के वैवाहिक रिश्तों का अंत हो गया है.
जिसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है साथ में 16 शानदार साल बिताने के बाद हमने कुछ समय पहले ही अलग होने की योजना बनाई और अब हम इसे औपचारिक रूप देने के लिए तैयार है पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि सह माता-पिता और परिवार के रूप में हम अपने बेटे को साथ-साथ पालने के लिए समर्पित है और इस बदलाव के दौरान अपने प्रियजनों के समर्थन के लिए उनके आभारी है यह अंत नहीं है.
बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है आपकी शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती है अब चित्रा त्रिपाठी की तलाक की खबरों को लेकर लोग अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं कोई हर हर कोई हैरान रह गया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर्ट चित्रा त्रिपाठी ट्रेंड भी कर रही है हालांकि इसका कोई कारण सामने नहीं आया है दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है सलेश वर्मा नाम के यूजर ने इस पर लिखा है.
सात जन्मों का बंधन 16 साल भी ना चल सका चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का तलाक हुआ एक और यूजन ने लिखा रिश्ते कागज के वादों से नहीं आपसी समझ और सम्मान से चलते हैं सात जन्मों का बंधन हो या 16 साल का सफर अगर सम्मान और सामंजस्य ना हो तो रास्ते अलग हो जाते हैं जीवन चलता रहता है एक और यूजर ने तो लिखा है तलाक वाले यह सब किस्से तो अब आम हो चले हैं दोनों एक रहे या अलग हो जाए इससे समाज को क्या लेना देना एक और यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा.
ऐसा क्या हुआ अच्छी खासी जिंदगी थी एक और यूजर ने लिखा शादी सात जनन का बंधन माना जाता है लेकिन आजकल तलाक आम बात लगने लगी है फिलहाल आपको बता दें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2022 में चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल के बीच संबंधों में तनाव की खबरें सामने आई थी.
चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का एक बेटा है जो पढ़ाई कर रहा है रफ्तार टुडे के एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के प्यार का सिलसिला तब शुरू हुआ जब दोनों पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे प्यार आगे बढ़ा और दोनों ने शादी कर ली दोनों ने लव मैरिज की और शादी के बाद भी मीडिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई रखी लेकिन अब 16 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है हालांकि आपको बता दें कि चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल अग्रवाल भी एक वरिष्ठ पत्रकार और जानेमाने पत्रकार है.