सोशल मीडिया की जनता को चर्चा करने के लिए सिर्फ एक मुद्दा चाहिए मुद्दा बड़ा है छोटा है गंभीर है जरूरी है या नहीं इससे मतलब नहीं बस मुद्दा होना चाहिए चटपटा होना चाहिए ऐसा मुद्दा मिल जाए तो सोशल मीडिया पर दिन भर वह ट्रेंड करता रहता है आज भी ऐसा ही एक मुद्दा सोशल मीडिया की जनता को तब मिल गया जब मशहूर पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर बताया कि उनके 16 साल के रिश्ते का अब अंत हो चुका है.
देखिए चित्रा त्रिपाठी से लेकर ट्वीट करके लिखती है आफ्टर 16 वंडरफुल इयर्स टुगेदर वी बिगन अ प्लान सेपरेशन सम टाइम अगो एंड नाउ फील रेडी टू फॉर्मलाइज इट नॉट एज हस्बैंड एंड वाइफ बट एज को पेरेंट्स एंड फैमिली वी रिमन डिवोेडली योर गुड विशेस मीन द वर्ड टू अस तो इस तरीके से अंग्रेजी में चित्रा त्रिपाठी ने ट्वीट करके बताया कि भाई वो अपने रिश्ते का अंत कर रही हैं लेकिन उनका एक बेटा है.
इसीलिए अपने पति अतुल अग्रवाल के साथ वो अ एक को पैरेंट होने का रिश्ता अभी भी निभाती रहेंगी अपने बेटे के लिए एक परिवार के तौर पर एक सह अभिभावक के तौर पर वो दोनों हमेशा साथ रहेंगे भले ही पति-पत्नी के तौर पर वो साथ ना हो अब दोस्तों चित्रा त्रिपाठी का और उनके पति का ये निजी फैसला था लेकिन सोशल मीडिया की जनता को मसाला जरूर मिल गया तो सोशल मीडिया की जनता इस पर क्या चर्चा कर रही है.
किस तरीके से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं आज की इस वीडियो में दोस्तों इसी पर बात करने वाले हैं तो ये देखिए ये तमाम ट्वीट्स हैं दोस्तों जो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहे हैं लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं डॉक्टर खुशबू कुमारी साहू ने ट्वीट करके लिखा है कि शादी ब्याह आजकल गुड्डे गुड़िया का खेल हो चुका है हर दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी का तलाक सुर्खियों में रहता है चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल को ही देख लीजिए 16 साल के ववा जीवन के बाद अब तलाक ले लिया है मैं मानती हूं यह उनका निजी जीवन है.
निजी फैसले हैं पर दुखद है तो खुशबू जो है थोड़ा सेंसिबल सी बात कर रही है नाम के आगे डॉक्टर लगा है और उनका कहना है कि भाई ये उनका निजी जीवन है और निजी जीवन में कोई क्या करता है इससे हमें मतलब नहीं होना चाहिए इसके आगे शिवराज यादव लिखते हैं कि मैंने अतुल अग्रवाल की पत्रकारिता बिहार पेपर लीग मामले में देखी बिहार के डिप्टी सीएम भागते नजर आए चित्रा त्रिपा ठी के अलग होने की एक वजह यह भी हो सकती है क्योंकि चित्रा त्रिपाठी गोदी मीडिया के एंकर हैं एक घर में दो विचारधारा नहीं चल सकती इसलिए तलाक लेना पड़ा तो यहां पर ये कहीं ना कहीं दोनों की यानी कि अतुल अग्रवाल और चित्रा त्रिपाठी की अलग-अलग विचारधारा के बारे में आकलन कर रहे हैं.
कह रहे हैं कि हो सकता है यह वजह रही हो उनके तलाक की इसके अलावा आफरीन नाम की एक यूजर है वो लिखती हैं तलाक पर मुसलमानों को ज्ञान देने वाली चित्रा त्रिपाठी शादी के 16 साल बाद ही तुलग अगवाल से तलाक ले ली अब जाहिर सी बात है तीन तलाक पर चित्रा त्रिपाठी क्योंकि पत्रकार हैं कई तरीके के उन्होंने शोज किए थे यहां पर उनकी उस अ शो को लेकर के रिलेट करके यहां पर आपत्ति जताई जा रही है कहा यह जा रहा है कि भाई चित्रा त्रिपाठी जो थी वो क्योंकि तीन तलाक पर शो किया करती थी और आज उनका खुद का तलाक हो गया.
इसके बाद करिश्मा अजज नाम की एक यूजर है लिखती हैं कि मशहूर एंकर चित्रा त्रिपाठी और चैनल संपादक अतुल अग्रवाल का तराक हो गया चित्रा त्रिपाठी के अलग होने की एक वजह यह भी हो सकती है क्योंकि चित्रा दबाती गोदी मीडिया की एंकर हैं और अतुल अग्रवाल जो सत्ता से सवाल अक्सर पूछते रहते हैं तो साफ तौर पर यह भी चित्र त्रिपाठी को गोदी मीडिया बताते हुए यह बात कह रही हैं उनका कहना है कि दोनों की विचारधारा अलग है इसलिए दोनों तलाक ले रहे हैं इसके अलावा अनिल जो पत्रकार हैं उन्होंने भी एक ट्वीट किया लिखा है.
मशहूर एंकर अतुल अग्रवाल और चित्रा त्रिपाठी को लेकर रीच के भूखे लोग जिस तरीके की नंगाई सोशल मीडिया पर कर रहे हैं शास्त्रों में उसे ही नीचता कहा गया दो लोगों का पर्सनल मामना पर्सनल ही रहने देना चाहिए तो साफ तौर पर अनिल का जो बात है जो ट्वीट है वह काफी लॉजिकल है देखा जाए तो कई लोग इस पर जाहिर तौर पर इसलिए भी ट्वीट कर रहे हैं क्योंकि यह बहुत ही ट्रेंडिंग मसला है और अगर इस परे ट्वीट कर दिया जाएगा तो रीच मिल जाएगी यह वजह भी हो सकती है इसके अलावा प्रतीक पटेल लिख रहे हैं हिंदू मुस्लिम को अलग करते-करते चित्रा त्रिपाठी जी खुद अपने 16 साल के पुराने रिश्ते से अलग हो गई हैं.
अतुल अग्रवाल जी और चित्रा त्रिपाठी जी को नए जीवन के लिए अ नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं तो यहां पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं वो भी ठीक है इसके अलावा रिजवान हैदर लिखते हैं कि लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है कभी चित्रा त्रिपाठी मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक पर डिबेट करती थी आज खुद तलाक लेकर बैठ गई इसीलिए कहते हैं जिसके घर शीशे के हो उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारना चाहिए वहीं अ कई और लोगों ने भी इसी तरीके के सोशल मीडिया पर ट्वीट किए हैं.
लेकिन दोस्तों अ इन तमाम ट्वीट्स को देखने के बाद चित्र त्रिपाठी के अब पूर्व पति अतुल अग्रवाल का भी इस पर एक रिएक्शन आया है अतुल अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा है देखिए होई है सोई जो राम रचि राखा को करी तर्क बढ़ावे साखा अस कही लगे जपन हरिनामा गई सती जहां प्रभु सुख धामा सब अच्छा है आगे भी अच्छा ही होगा पत्नी का प्रत्येक निर्णय आज तक लागू होता रहा है तो आज क्यों नहीं परिजनों मित्रों की सहानुभूति फिक्र के लिए धन्यवाद तो अदर अग्रवाल इस वक्त अपने ट्वीट में थोड़े से दुखी नजर आ रहे हैं.
उनका कहना है कि आज तक पत्नी का हर निर्णय माना गया तो अब भी माना जाएगा अब क्यों नहीं माना जा सकता हालांकि दोस्तों कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा इसी तलाक की हो रही है अपनी-अपनी राय लोग दे रहे हैं कोई कह रहा है कि यह दोनों अलग-अलग विचारधारा के लोग थे इस वजह से दोनों में बन नहीं पाई तो कुछ लोग एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स इसका मुद्दा भी उठा रहे हैं कुछ लोग चित्रा त्रिपाठी के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं.
जो कि पूरी तरीके से गलत है कोई भी तलाक दो लोगों के बीच में अगर होता है तो दोस्तों अगर देखा जाए तो यह उनका निजी अ फैसला है उनका निजी जीवन है अपने प्रोफेशनल जीवन में वह क्या करते हैं उस पर हम सवाल जरूर पूछ सकते हैं किस तरीके से उनका काम जनता को आहत कर रहा है इस पर हम सवाल भले ही पूछे लेकिन प्रोफेशनल जीवन के अलावा वो निजी जीवन में क्या करते हैं क्या नहीं करते हैं किसके साथ रहते हैं किसके साथ नहीं रहते हैं ये अ जनता का मुद्दा नहीं होना चाहिए आपको क्या लगता है अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें जरूर बताएं.