बॉबी डार्लिंग का एक मशहूर क्रिकेटर के साथ वन-नाइट स्टैंड से हंगामा, फैंस हैरान..

बॉलीवुड में एक बार फिर ट्रांसजेंडर बॉबी डार्लिंग का जिम खुल गया है। बॉबी ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक बड़े क्रिकेटर के साथ वन नाइट स्टैंड किया है। उस बड़े क्रिकेटर को आप भी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। यकीन मानिए उस क्रिकेटर का नाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। पंकज शर्मा से पाखी शर्मा बनी बॉबी को भला कौन नहीं जानता। ऐश्वर्या की फिल्म ताल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉबी की लाइफ बहुत कंट्रोवर्शियल रही है। बॉबी काफी समय से ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं। काफी दिनों बाद अब वो फिल्मी गलियारों में,

लौटी हैं और लौटते ही उन्होंने बड़ा बम फोड़ दिया है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने एक बड़े इंडियन क्रिकेटर का नाम लिया है जिसके साथ उन्होंने वन नाइट स्टैंड किया। बॉबी ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ, शादी और सेक्स चेंज पर खुलकर बात की है। इस दौरान बॉबी ने इंडियन क्रिकेट टीम के बॉलर मुनाफ पटेल के साथ अपने रिश्ते का सच भी बताया। इंटरव्यू में बॉबी ने खुलासा किया कि वह मुनाफ की तरफ अट्रैक्ट थी। बॉबी ने कहा, "हम एक क्लब में मिले थे। हमने क्लबिंग की, पार्टी की, शायद लोगों ने हमें साथ में देखा होगा या,

फिर मेरे मुंह से उनका नाम निकल गया होगा। शायद लोगों ने उसका गलत मतलब निकाल लिया होगा क्योंकि उस वक्त मेरी इमेज फ्लटी होने की थी। हम रिश्ते में थे ऐसा नहीं कहूंगी। मुझे मुनब से अटैचमेंट हो गया था क्योंकि हम मिले थे। हमें एक दूसरे के प्रति अट्रैक्शन था। पहले अट्रैक्शन होता था फिर प्यार होता था। प्यार था लेकिन उसे क्या बोलूं? शायद वन नाइट स्टैंड। बॉबी ने मोनफव के साथ अलग होने की वजह बताते हुए कहा, जब मीडिया में हमारे साथ होने की बातें लीक हुई, तो वह गुस्सा हो गए। मैंने इंटरव्यू में उनके साथ होने की बात कही,

थी। यह बात शायद उन्हें पसंद नहीं आई थी। मैंने फैक्ट बोला था, जो था वह बताया था। मुनाफ ने नाराज होते हुए कहा था कि मुझे तुझसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। तुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मेरी कितनी बदनामी होगी सारी क्रिकेट टीम में। मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि जब मैं तुम्हें फोन करती हूं तो मेरे फोन तक नहीं उठाते हो। अब मैं इतनी गंदी हो गई हूं। बिस्तर पर तो मैं मक्खन मलाई लग रही थी। बॉबी के इस खुलासे से मुनाफडेल चर्चा में आ गए हैं। बॉबी का जन्म दिल्ली में हुआ था। जन्म के वक्त वह एक लड़का थी जिसका नाम पंकज शर्मा,

था। बाद में वह ऑपरेशन कराकर पाखी बन गई। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर बॉबी डार्लिंग रख लिया। बॉबी ने ना तुम जानो ना हम। चलते-चलते पेज 3 क्या कूल हैं हम। टॉम डिक हैरी अपना सपना मनीमनी सहित कई फिल्मों में काम किया। वो कई टीवी शोज़ का भी हिस्सा बनी। लेकिन 2014 से वह फिल्मों से गायब हैं। बॉबी ने 2015 में भोपाल के बिजनेसमैन रामनिक शर्मा से शादी रचाई थी। लेकिन एक साल में उनकी शादी टूट गई। बॉबी ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। इसके बाद रामनेक को जेल भी जाना पड़ा। बॉबी अब दिल्ली में रहती हैं। लेकिन एक बार वह फिर अपने इस इंटरव्यू की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं

Leave a Comment