बॉबी देओल ने किस बड़ी एक्ट्रेस को दिए एक रात बिताने का ऑफर?…

बॉलीवुड में धर्मेंद्र और उनके बेटों की छवि बहुत संस्कारी है कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में संस्कारों की गंगा इसी देवल परिवार के घर से निकलती है लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ है कि इस परिवार की सालों की बनी हुई छवि पर कीचड़ उछाला गया है धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देवल पर बड़ा इल्जाम लगा है खुलासा हुआ है कि बॉबी देवल ने बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस को वन नाइट स्टैंड का ऑफर दिया.

सुनकर शायद आपको अपने कानों पर यकीन ना हो लेकिन यह खुलासा करने वाला कोई और नहीं बल्कि इस वक्त सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बनी हुई ममता कुलकर्णी है ममता ने बताया कि बॉबी उन्होंने अपने साथ एक रात बिताने का ऑफर दिया ममता के इस खुलासे से देवल परिवार की इमेज तार-तार हो गई है महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर ममता इस वक्त विवादों में घिरी हुई हैं इस बीच उनके बारे में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं.

और इस बीच उनका वह इंटरव्यू भी सामने आ गया है जिसमें उन्होंने कहा कि बॉबी देबल ने उन्हें अपने साथ वन नाइट स्टैंड का ऑफर दिया जिसे सुनकर वह खुद हैरान रह गई ममता कुलकर्णी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह घटना फिल्म बरसात की शूटिंग के दौरान की है उस वक्त बॉबी देबल और ममता दोनों एक ही होटल में रुके हुए थे ममता के मुताबिक उस फिल्म में ममता के साथ मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे.

और उन्होंने ही बॉबी से उनकी मुलाकात करवाई थी ममता उस वक्त बेहद खूबसूरत थी बॉबी देबल उन्हें देखते ही उन पर फिदा हो गए थे इंटरव्यू में ममता ने बताया कि दोनों के बीच उस दौरान अच्छी दोस्ती होने लगी और फिर एक दिन पार्टी के बाद बॉबी ने उन्हें एक रात साथ बिताने का प्रपोजल दिया.

ममता बॉबी के इस प्रपोजल से हैरान रह गई और फिर उन्होंने बॉबी से कहा कि अगर वह उनके साथ एक रात बिताना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपनी गर्लफ्रेंड पूजा भट्ट से इसकी परमिशन लेनी होगी क्योंकि उस समय बॉबी का अफेयर पूजा भट्ट के साथ चल रहा था ममता कुलकर्णी ने बॉबी देवल के इस प्रपोजल को हंसी मजाक में टालने की कोशिश की.

लेकिन यह मुद्दा उस वक्त सुर्खियों में आ गया था ममता का यह इंटरव्यू बॉलीवुड स्टार्स के बीच गॉसिप्स के गलियारों में खूब छाया रहा ममता के इन आरोपों पर बॉबी ने कभी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी इस मामले पर वह शांत रहे जिसके बाद लोगों ने यह मान लिया कि ममता ने उन पर जो आरोप लगाए हैं वह सही हैं ममता का यह इंटरव्यू इन दोनों विवादों के बीच एक बार फिर से चर्चा में आ गया है.

Leave a Comment