नंगी फिल्म बनाते Actress और उसकी Team को किया गिरफ्तार Mumbai Police ने…

अश्लील वीडियोस पॉन वीडियोस बनाना और उन्हें रिलीज करना एक अपराध है हाल ही में इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री ने कई ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स वेबसाइट्स और youtube’s को बैन किया जो इस तरह का कंटेंट बना रहे थे लेकिन इसके बावजूद इस तरह की चीजें रुक नहीं रही है हाल ही में लोनावला पुलिस ने एक बड़ी रेड की और इस रेड में 15 से 20 लोग अश्लील वीडियो शूट करते पाए गए पुलिस को लोनावला के इस बंगलों के बारे में जानकारी मिली थी कुछ मुखबीर से इन्होंने बताया था कि इस बंगलों में कुछ 15 से 20 लड़के-लड़कियां बाहर से आए हुए हैं.

और यहां पर संदिग्ध एक्टिविटीज चल रही है जिसके बाद पुलिस 30 मार्च को शाम 5:00 बजे इस बंगलों पर पहुंची जहां पर पुलिस ने देखा कि किस तरह से यह 18 लोगों का एक क्रू था जो अश्लील वीडियोस बना रहा था ये लोग ये अश्लील वीडियोस बनाकर शूट करके एक प्लेटफार्म पर डालते हैं हैं जिसे सब्सक्रिप्शन बेसिस पर लेकर देखा जा सकता है इन लोगों में 13 लड़के और पांच लड़कियां थी.

इसके अलावा कैमरा लाइट्स और शूटिंग के बाकी 6 लाख के इक्विपमेंट्स पुलिस ने जब्त किए इन सभी लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया इसके अलावा जिन लोगों ने इन्हें बंगलो अलॉट करवाया उन्हें भी अरेस्ट किया पुलिस के मुताबिक तीन लोकल लोग थे लोनावला के जिन्होंने इन लड़के-लड़कियों को यह बंगला रेंट करवाया था बंगले का पर डे रेंट 0000 था जिसमें में से 20000 एडवांस दिया गया था अब पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया है.

और इनके खिलाफ केस फाइल किए हैं क्योंकि पोर्नोग्राफी एक क्राइम है और इसी के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने इन सभी को बुक किया है इन्यूज में शामिल है विष्णु मुन्ना साहब जो कोलकाता से है जावेद खान समीर आलम जो उत्तर प्रदेश से है बुद्ध सेन श्रीवास अनूप चौबे राहुल नेवरेकर राम कुमार यादव मनीष चौधरी अनिकेत शर्मा वसंत वर्मा जैसे लोगों को गिफ गतार किया है इसके अलावा पांच और लोग हैं जो फिलहाल भाग गए हैं पुलिस इनकी सर्च कर रही है जिन लोगों को अरेस्ट किया उनकी वीडियोस और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Leave a Comment