टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कंटेस्टेंट को सीक्रेट तरीके से फाइनल कर लिया गया है। इस बार बिग बॉस में किसी यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार्स को नहीं बुलाया जा रहा क्योंकि मेकर्स का मानना है कि इससे शो की साख को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है। बिग बॉस के इस नए सीजन में फिल्मों और टीवी के बड़े स्टार्स को ही लॉक किया गया है। बिग बॉस में इस बार कौन-कौन आने वाला है.
यह नाम सुनकर आप शॉक्ड होने वाले हैं। लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिसने टीवी क्वीन एकता कपूर के छुड़ा दिए थे। लिस्ट में पहला नाम सलमान खान की हीरोइन डेजी शाह का है। बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह सलमान खान की फिल्म जय हो की हीरोइन थी। हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। वो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थी। अब वह बिग बॉस का हिस्सा बनने वाली हैं। लिस्ट में दूसरा नाम टीवी के फेमस एक्टर नील मवानी का है.
नील कुमकुम भाग्य वारिस ब्रह्म राक्षस 2 जैसे टीवी शोज़ में नजर आ चुके हैं। उन्हें भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है। जहां ऐसी खबरें थी कि इस बार बिग बॉस में कोई यूबर और इन्फ्लुएंसरर नहीं आएंगे। वहीं कहा जा रहा है कि फिटनेस इन्फ्लुएंसरर अरहान अंसारी को बिग बॉस का न्योता मिला है। अरहान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वो कई सेलिब्रिटीज को क्लास दे चुके हैं.
अगला नाम वालिका बधू के एक्टर शशांक व्यास का है। इस शो ने उन्हें खूब पॉपुलरिटी दिलाई थी। अब शशांक बिग बॉस के जरिए अपनी खोई हुई साख ढूंढने की कोशिश करेंगे। टीवी एक्ट्रेस खुशी का नाम भी बिग बॉस की लिस्ट में सामने आया है। खुशी इन दिनों टीवी शो जादू तेरी नजर में दिखाई दे रही हैं। पिछले सीजन में भी खबरें आई थी कि शरद मल्होत्रा बिग बॉस में नजर आएंगे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। अब एक बार फिर एक्टर शरद का नाम सामने आया है.
शरद इस बार शो में चार चांद लगा देंगे। लिस्ट में अगला नाम टीवी एक्ट्रेस मून बनर्जी का भी है। वो इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। लिस्ट में आखिरी और सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम राम कपूर का है। टीवी के सबसे बड़े एक्टर रह चुके राम कपूर अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ शो का हिस्सा बन सकते हैं। पिछले दिनों राम और एकता कपूर का काफी बड़ा विवाद हुआ था। अगर वह शो में आए तो यकीनन शो की TRP खूब उछलेगी.