क्या दिव्या खोसला का डाइवोर्स होने वाला है क्या दिव्या खोसला अब भूषण कुमार से अलग हो जाएंगे देखिए ऐसी खबरें पिछले कुछ महीनों से काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं और एक बार फिर से दिव्या खोसला की डायवोर्स की खबरें काफी ज्यादा वायरल होने लगी है दरअसल पीछे की वजह यह है कि दिव्या खोसला कभी भी अपने हस्बैंड के साथ स्पॉट नहीं होती हैं.
ना किसी पार्टी में जाती हैं और तो और कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने हस्बैंड के सरनेम को भी हटा लिया था अपने नाम से और अब ऐसा कहा जा रहा है कि दिव्या खोसला अपने हस्बैंड भूषण कुमार से अलग होने का मन बना चुकी हैं दरअसल जीनत अम्मान ने एक लिविन रिलेशनशिप पर स्टेटमेंट दिया था उन्होंने कहा था कि लोगों को शादी करने से पहले लिविन में रहना चाहिए और यह ठीक है और इस बात को को अब दिव्या खोसला ने सपोर्ट कर दिया है.
जी हां उन्होंने कहा है कि बिल्कुल यह सही है लोगों को शादी करने से पहले लिविन में रहना चाहिए और अपने पार्टनर को अच्छे से जानना चाहिए ताकि शादी के बाद उन्हें पछतावा ना हो और किसी तरीके का कोई परेशानी ना हो ऐसे में उनकी इस बात को उनके डाइवोर्स से जोड़कर फैंस देखने लगे हैं फैंस को लगने लग गया है कि दिव्या खोसला ने अपने डाइवोर्स को लेकर के हिंट दिया है और तो और लोगों को यह भी लग रहा है कि दिव्या जल्दी ही अपने पति भूषण कुमार से अलग हो हो जाएंगी.