दुबई में भिखारी कैसे कमा रहे अनगिनत, रमज़ान इनके लिए क्यों है खास?..

वह शहर जहां की चमक दमक पूरी दुनिया को अपनी ओर खींचती है वहां भीख मांगना एक मुनाफे का सौदा बन चुका है जी हां मैं बात कर रहा हूं दुबई की इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कैसे दुबई में भिखारी दिन में लाखों रुपए तक कमा रहे हैं और इसके पीछे की चौकाने वाली सच्चाई क्या है दुबई में भिखारियों की कमाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्रोफेशनल भिखारी वहां महीने में 3 लाख तक कमा सकता है.

जो भारतीय रुपए में लगभग ₹ लाख होते हैं यानी एक दिन की कमाई करीब 2 से ₹ लाख रमजान के महीने में दुबई समेत यूएई के कई शहरों में भिखारियों को पकड़ने की मुहीम चलाई जा रही है हाल ही में पुलिस की ओर से कई भिखारियों को पकड़ा गया है खास बात यह है कि जितने भी भिखारी पकड़े जा रहे हैं उनमें से काफी के पास पैसे मिल रहे हैं आरोप है कि दुबई के बाहर से से आ रहे लोग यहां भीख मांगने का काम कर रहे हैं.

गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को ही शार जहां पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा था जिसने 3 दिन में करीब ₹ लाख कमा लिए थे इससे पहले दुबई पुलिस ने 127 भिखारियों को पकड़ा था जिसके पास से 50000 दिरहम भारतीय रुपए में लगभग ₹1 लाख थे इसके अलावा शाहजहां पुलिस ने 107 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके के पास से भी करीब ₹1 लाख मिले हैं इससे पहले पाकिस्तान से आने वाले लोगों के भीख मांगने को लेकर भी काफी बबाल मचा था.

अब आपके मन में यह सवाल आएगा कि दुबई में भिखारी इतने पैसे कैसे कमाते हैं दरअसल दुबई एक ऐसा शहर है जहां करोड़पति और अरबपति लोग रहते हैं वहां की जनता दान पुण्य करने में विश्वास रखती है खासकर रमजान के महीने में लोग खुलकर दान करते हैं यही कारण कि दुबई में भिखारी इस धार्मिक भावना का फायदा उठाते हैं और लोगों की हमदर्दी बटोर करर मोटी कमाई करते हैं.

अब यह भी जान लेते हैं कि भिखारियों के लिए सरकार की शक्ति और कानून क्या है दुबई सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है वहां भीख मांगना गैर कानूनी है और पकड़े जाने पर 5000 दरम भारतीय रुप में लगभग 116000 का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है यह वीडियो यहीं तक था मेरा नाम है रोहित इस खबर पर आपकी क्या है राय हमें कमेंट बॉक्स में बताएं.

Leave a Comment