अर्जुन कपूर काफी समय से इंडस्ट्री में एक्टिव तो है लेकिन जैसे फैमिली से वह आते हैं और जैसी सक्सेस उन्हें मिलनी चाहिए थी वैसी सक्सेस उन्हें मिली नहीं इनफैक्ट पिछले कुछ सालों में अर्जुन कपूर ने सिर्फ और सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही दी है और अब अर्जुन के इस डूबते करियर पर उनके पिता बोनी कपूर ने रिएक्ट किया है बोनी कपूर अर्जुन के पिता होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी है और वह समझते हैं कि एक एक्टर का करियर आखिर डूबता किस कारण है और यही वजह उन्होंने अर्जुन के केस में भी बताई है.
बोनी कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अर्जुन कपूर का करियर काफी रफ रहा है और मैं मानता हूं कि उन्होंने बहुत गलत डिसीजन लिए हैं उनके गलत चुनाव ही उनकी इस स्थिति का कारण बना है हालांकि आगे उन्हें करियर को लेकर सही फैसले लेने चाहिए अर्जुन कपूर को लेकर बोनी कपूर ने यह जो बात कही है इस पर कई लोगों का कहना है कि बोनी कपूर ने इनडायरेक्टली अन और मलायका के रिश्ते की तरफ भी इशारा किया है क्योंकि कहीं ना कहीं जब आप एक यंग एक्टर हैं आप लॉन्च होते हैं तो यंग लड़कियां आपकी फैन बनती है लेकिन जब पता चलता है कि आप एक अपने से बड़ी लेडी को डेट कर रहे हैं यह दुनिया का नजरिया है इसमें कोई गलत नहीं है.
लेकिन दुनिया इस वे में सोचती है और अर्जुन के केस में तो हुआ ही ऐसा है कि अर्जुन की फिल्मों की बातें कम और उनके और मलायका के रिश्ते की बातें ज्यादा हुई है यही कारण है कि अर्जुन ने जितनी भी फिल्में की उनमें अगर अच्छा काम भी किया है तो लोगों ने उस काम को नहीं देखा है हालांकि बोनी कपूर का मानना है कि अर्जुन इस टफ टाइम से टूटे नहीं हैं वह बहुत ही मैच्योर है और अपने आप को बहुत स्ट्रांग उन्होंने बनाया हुआ है आने वाले समय में अर्जुन कपूर की दो बेहतरीन फिल्में आ रही है इसमें से एक फिल्म तो रोहित शेट्टी की सिंघम भी है कहा जा रहा है कि यह फिल्म अर्जुन कपूर की किस्मत बदल देगी क्योंकि सिंघम एक सुपरहिट सीरीज है.