बच्चे की वजह से कैसे बच गई मां की जान? गुजरात के भरूच के परिवार ने बताया..

शुक्रिया मानते हैं माता जी का कि हमने उन्होंने हमें बचा लिया। बेटी को बचा लिया। छोटा बच्चा भी साथ में मेरा है। अच्छा कितने लोग बोर्डिंग थे उन्न में? बेटी के साथ एक ही एक ही वो था लेकिन बच्चा मेरे पास छोड़ के गई थी वो। छोटा बच्चा छोड़ के गई थी वो। आज बच्चे की वजह से उसकी मां बच गई है। और इनकी माता जी की कृपा है कि वो सही सलामत है हमारे साथ.

Leave a Comment