टप्पू के साथ अपनी शादी की फे-न्यूज का ऐसे उड़ रही है मज़ाक मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबीता जी…

फिल्म इंडस्ट्री में कल उस वक्त गहमागहमी हो गई जब मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के सगाई की खबरें आई यह खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई क्योंकि मुनमुन और राज के बारे में रूमर्स तो पहले से ही आ रहे थे और दोनों के बीच एज डिफरेंस भी बहुत था ऐसे में इस खबर ने हर किसी को बड़ा शौक दिया था हालांकि खबर फैलने के कुछ ही समय में मुनमुन दत्ता एक्टिव हो गई और उन्होंने मीडिया में कहा कि ये जो खबरें उनकी सगाई को लेकर आ रही है.

यह पूरी तरह फेक है बात करें राज अनादकट की तो उन्होंने अपने ा हैंडल से एक सिंपल सा पोस्ट डाल दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे बारे में जो कुछ भी बातें चल रही है वो फेक है वो रूमर्स है उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है लेकिन इन रूमर्स के फैलने के बाद मुनमुन दत्ता का जिस तरह से रिएक्शन आ रहा है अपने बारे में फैली फेक न्यूज़ को लेकर उसे देखकर लोग हैरान हैं एक्चुअली मुनमुन दत्ता अब अपने बारे में रूमर्स जो फैली है उसे एंजॉय कर रही है बबीता जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि यहां मेरी सगाई की खबरें हो रही है.

और वहां कल मुझे शूट पर जाना है यह है मेरा कॉल टाइम एक और पोस्ट मुनमुन दत्ता ने शेयर की जिसमें कहा कि फेक न्यूज़ तो चलती रहेगी लेकिन शाम की चाय मेरी गर्लफ्रेंड्स के साथ बहुत जरूरी है इसके बाद मुनमुन दत्ता ने एक और पोस्ट की जिसमें कहा कि अब फेक न्यूज़ से रियल न्यूज़ की तरफ बढ़ते हैं सीएए लागू हो चुका है कुछ उस तरह से मुनमुन दत्ता ने एक फनी सा मीम शेयर किया है अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक के बाद एक मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट ऐड किए और अपने बारे में जो रूमर्स फैली है उस मौके को पूरी तरह से भुनाया है इन पोस्ट को करके ताकि उनके बारे में चर्चा बनी रहे मुनमुन दत्ता के इस रिएक्शन के बाद अब लोग कह रहे हैं कि मुनमुन दत्ता ही कहीं खुद रिस्पांसिबल तो नहीं है.

अपने बारे में ये रूमर्स फैलाने के लिए क्योंकि इन दिनों इंडस्ट्री में यही कुछ चल रहा है कोई मौत की खबर फैला रहा है कोई क्या खबर फैला रहा है सिर्फ खबर फैलाकर लोग पॉपुलर होने की कोशिश कर रहे हैं तो जब मुनमुन दत्ता खुद अपने बारे में फैली रूमर्स को एंजॉय करती नजर आई तो लोगों का शक बढ़ गया कि कहीं मुनमुन दत्ता ने यह जानबूझकर तो नहीं किया वल आपको क्या लगता है यह जो खबर अचानक से फैली मुनमुन दत्ता और राज नाद कत की और सभी तरफ मीडिया में थी यह एक पब्लिसिटी स्टंट थी या फिर मुनमुन दत्ता और राज के दुश्मनों का काम था कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर शेयर करें.

Leave a Comment