आईफा अवार्ड से इस बार पूरी तरह से स्टार किड्स का सूपड़ा साफ हो गया है आईफा अवार्ड्स में इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है आलिया कटना जैसी एक्ट्रेस को हराकर 17 साल की एक्ट्रेस ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतकर तहलका मचा दिया है आईफा अवार्ड्स 2025 की सजी शाम में लोगों के दिल थम गए इस बार बेस्ट फिल्म का अवार्ड आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडी जीत कर ले गई.
इसी फिल्म के लिए किरण राव को इस साल का बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी दिया गया बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में इस साल आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी पावर हाउस एक्ट्रेस थ इसके बावजूद भी वो यह अवार्ड नहीं जीत सकी इन्हें हराकर 17 साल की नितांशी गोयल ने इस अवार्ड को अपने नाम किया नितांशी को यह अवार्ड उनकी फिल्म लापता लेडीज में दमदार रोल के लिए दिया गयाइस अवार्ड को पाकर नितांशी स्टेज पर हीरो पड़ी वहीं.
इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड कार्तिक आर्यन झटक कर ले गए कार्तिक ने अवार्ड अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए जीता पिछली बार भी उन्हें भूल भुलैया टू के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड रवि किशन ने कब्जा लिया अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने अपनी खुशी को बयां करते हुए कहा कि 750 फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें पहली बार यह अवार्ड मिला है.
वहीं फीमेल कैटेगरी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जानकी बोड़ीवाला को फिल्म शैतान के लिए दिया गया वहीं बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए राघव जयल बाजी बार कर ले गए उन्हें फिल्म किल के लिए अवार्ड मिला बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड हैंडसम हंक लक्ष लानवा को को फिल्म किल के लिए दिया गया बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड मडगांव एक्सप्रेस के लिए कुनाल खेमू को दिया गया वहीं बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड लापता लेडीज के लिए प्रतिभा राठ को दिया गया सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाली फिल्म लापता लेडीज बनी जिसने करीब 10 अवार्ड जीते.