माता के दरबार वैष्णो देवी जाकर कोई शराब पी सकता है क्या आप कहेंगे कि यह तो महापाप है जी हां यह महापाप है और इस महापाप को री ने कर दिया है वैष्णो देवी जाकर री ने वो कांड किया है जिसकी उम्मीद शायद कोई सपने में भी नहीं कर सकता दो दिन पहले और अपने दोस्तों के साथ मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचा था.
यहां वह मंदिर में दर्शन करने भी गया वह अपने सात दोस्तों को लेकर गया यहां वह कटरा मैरिएट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरा था यहां उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी सोशल मीडिया पर सब कुछ डालने वाले री ने इसका वीडियो बनाकर भी डाल दिया फिर क्या था देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया कटरा में शराब पीना और बेचना दोनों कानूनी जुर्म है अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शराब की बॉटल री मुंबई से लेकर गया था.
यही नहीं उसने कटरा में जाकर अंडे वाले सैंडविच की डिमांड की जो कटरा में पूरी तरह से बैन है री ने जिस रिजॉर्ट के अंदर बैठकर शराब पी अब उसी के मालिक ने री और उसके साथ दो दोस्तो के खिलाफ केस दर्ज कराया है होटल ने पहले ही री को बताया था कि यह एक तीर्थ स्थान है और यहां शराब और मांसाहार भोजन की अनुमति बिल्कुल नहीं है.
इसके बावजूद री और उसके दोस्तों ने यहां शराब पीकर नशा किया मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सख्त निर्देश दे दिए हैं री और उसके दोस्तों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है टीम मुंबई किसी भी वक्त पहुंचकर री को गिरफ्तार कर सकती है री के ऊपर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.