युजवेंद्र चहल और धनाश्री के डिवोर्स के बाद मीडिया जगत से दो बड़े पत्रकारों के डिवोर्स की खबर ने पूरे मीडिया जगत में सवालिया निशान खड़े कर दिए कि आखिर रिश्तों को हो क्या रहा है रिश्तों की उम्र इतनी कम क्यों होती जा रही है क्योंकि जिन दो बड़े पत्रकारों का मैं नाम आपके सामने लेने जा रही हूं उनको यकीनन आपने देखा होगा सुना होगा हो सकता है आपको मिलने का मौका भी मिला होगा.
और यह दो नाम हैित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल चित्रा त्रिपाठी को एक लंबे वक्त तक आपने पहले एबीपी न्यूज़ पर देखा होगा फिर आज तक पर देखा होगा बहुत प्रसिद्ध शो वो लेकर आया करती थी बुलेट पर सवार होकर जब निकला करती थी उसके बाद वापस वो एबीपी में एज एन एंकर ज्वाइन कर ही चुकी हैं आप उनके शो को देखते होंगे दूसरी तरफ अतुल अग्रवाल जो कि उनके पति हुआ करते थे वो हिंदी खबर नाम से अपना चैनल चलाते हैं.
यानी दोनों मीडिया जगत का बड़ा नाम है पिछले कुछ सालों से दोनों के बीच खटपट की खबरें थी दोनों के अलग रहने की खबरें थी लेकिन इन खबरों को पूरी तरीके से साबित कर दिया है इन दोनों पत्रकारों ने क्योंकि ऑफिशियल तौर पर दोनों ने ना सिर्फ तलाक लेने का फैसला लोगों के सामने रख दिया बल्कि अपनी म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग भी दिखा दी कि बच्चे के लिए हम साथ रहेंगे और इसके अलावा जितनी म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से ये डिवोर्स लगता है कि हुआ है.
उसको लेकर अब इनके चाहने वाले सवाल खड़े कर रही हैं सबसे पहले तो आपको जानना चाहिए कि चित्रा त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा पत्रकार चित्रा त्रिपाठी लिखती हैं आफ्टर 16 वंडरफुल इयर्स टुगेदर वी बिगेन अ प्लान सेपरेशन सम टाइम एगो एंड नाउ फील रेडी टू फॉर्मलाइज इट नॉट एस हस्बैंड एंड वाइफ बट एज को पेरेंट्स एंड फैमिली वी रिमेन डिवोटेड टू रेजिंग आवर सन टुगेदर एंड आर ग्रेटफुल टू आवर लव्ड वंस फॉर देयर सपोर्ट ड्यूरिंग दिस ट्रांजिशन दिस इज नॉट एन एंड बट द बिगिनिंग ऑफ अ न्यू जर्नी योर गुड विशेस मीन द वर्ल्ड टू असित्रा त्रिपाठी ने इस ट्वीट में बता दिया है.
कि अपने बच्चे के लिए दोनों अक्सर साथ आया करेंगे लेकिन एज अ फैमिली या एज अ कपल वो लोग अब साथ नहीं रहेंगे हालांकि यह फैसला उन्होंने बहुत पहले ले लिया था लेकिन अब उन्होंने फॉर्मल ऐलान भी इसका कर दिया है सबसे बड़ी बात देखिए चित्रा त्रिपाठी ने जब यह ट्वीट किया तो अपना कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया यानी वो प्रतिक्रियाओं के लिए तैयार नहीं है दूसरी तरफ अतुल अग्रवाल ने जो ट्वीट किया है.
उसने कई सवाल खड़े कर दिए मसलन जो लोग यह जानना चाह रहे हैं कि दोनों के बीच में डिवोर्स क्यों हुआ है उसकी बहुत हद तक जानकारी अतुल अग्रवाल अपने ट्वीट में देते हुए नजर आए क्योंकि उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि मैं नहीं चाहता था जैसा बीवी का आदेश हुआ मैंने उस बात को मान लिया सबसे बड़ी बात अतुल अग्रवाल ने अपने कमेंट सेक्शन को किसी भी प्लेटफार्म पर ऑफ नहीं किया है.
जिसके बाद लोग कैसी-कसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं यह मैं आपको आगे पढ़कर बताऊं उससे पहले अतुल अग्रवाल का ट्वीट देखिए अतुल अग्रवाल लिखते हैं “हई ही सोई जो राम रचि राखा को करी तर्क बढ़ावे साखा अस कहीं लगे जपन हरिनामा गई सती जहां प्रभु सुखधामा सब अच्छा है आगे भी अच्छा ही होगा पत्नी का प्रत्येक निर्णय आज तक लागू होता रहा है तो आज क्यों नहीं परिजनों मित्रों की सहानुभूति फिक्र के लिए धन्यवाद और इसी के साथ उन्होंने अपना और चित्रा त्रिपाठी का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है.
और अपनी और चित्रा त्रिपाठी की एक तस्वीर को भी साझा किया है जिसमें दोनों केदारनाथ धाम गए हुए हैं ऐसा साफ तौर पर नजर आ रहा है अब देखिए लोग पहली बात तो सवाल पूछ रहे हैं कि दोनों अलग क्यों हुए हैं लेकिन इन सब के अलावा लोग कैसे-कैसे ट्वीट कर रहे हैं यह जरा देखिए एक यूजर लिखते हैं असल बात यह है कि पत्नी कैसे पति से आगे निकल गई यह बात अतुल अग्रवाल को अंदर ही अंदर खाई जा रही थी.
अतः अतुल अग्रवाल ने इसका समाधान तलाक में खोजा एक यूजर ने लिखा “अंतरजातीय विवाह कभी नहीं फलता फूलता ” यह आपको ध्यान रखना चाहिए था एक दिन ऐसा ही होना था एक और यूजर ने लिखा मिल बैठकर समाधान कीजिए सात जन्मों का बंधन होता है.
शादी आप एक जन्म तक साथ नहीं चलना चाहते हैं इसी तरीके से लोग और भी कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं लेकिन मोस्ट जो लोग जानना चाहते हैं वो यही कि दोनों के बीच का तलाक क्यों हुआ है और इसकी वजह अब तक खुलकर सामने नहीं आई है फिलहाल आप इस खबर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमें जरूर दें.