Asid Modi ने Court में कहा Jennifer का Mobile Check करो, इसमें मिलेंगे असली सबूत…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री की सेक्सुअल हरेसमेंट केस में बड़ी जीत हुई है उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस किया था जिसमें अब कोर्ट ने असित मोदी को ऑर्डर दिया है ₹ लाख जुर्माना देने की इसके अलावा जेनिफर मिस्त्री का जितना भी बकाया पैसा है उसे 10 पर इंटरेस्ट सहित लौटाने की बात कही है अब जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया है.

कि कैसे कोर्ट हियरिंग्स के दौरान असित मोदी ने कहा कि वह पैसा देने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके पास पैसे ही नहीं हैं जी हां जेनिफर मिस्री ने कहा है कि हमारी सेकंड कोर्ट हियरिंग के दौरान असित मोदी ने मुझसे कहा कि वह अभी पैसे देने की स्थिति में नहीं है क्योंकि वह बहुत ज्यादा लॉसेस झेल रहे हैं और तो और उन्होंने जेनिफर मिस्त्री से यह भी पूछा कि क्या मेरे खिलाफ केस करने के लिए या मेरे खिलाफ तुम्हें भड़काया गया है.

शैलेश लो और मालव राजदा द्वारा यानी कि असित मोदी को यह लगा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है बल्कि जेनिफर मिस्त्री सिर्फ और सिर्फ शैलेश लोड़ा और मालव राजदा के भड़काने पर यह सब कर रही है जेनिफर ने बताया कि थोड़ी देर बाद असित मोदी को लगा कि मैं उनका कहीं ये कन्वर्सेशन रिकॉर्ड तो नहीं कर रही हूं तो उन्होंने मेरा फोन चेक करवाने की बात की जिसके बाद मेरे पति बीच में आए और उन्होंने कहा आपको कोई हक नहीं है मेरी पत्नी का फोन चेक करवाने का जेनिफर मिस्त्री की बड़ी जीत हुई है इस केस में असित मोदी को भारी झटका लगा है लेकिन अभी भी जेनिफर मिस्त्री सेटिस्फाई नहीं है है.

वो हाई कोर्ट में जाएंगी उनका कहना है कि मेरा पैसा तो मुझे मिल जाएगा लेकिन इन लोगों को पनिश कौन करेगा जिन्होंने इतना घटिया बर्ताव किया मेरे साथ यह घटिया बर्ताव हुआ और भी आर्टिस्ट हैं जो ये सब जेल रहे हैं इसीलिए मैं चाहती हूं कि असित मोदी और उसका जो प्रोडक्शन वाला बंदा है सोहेल जो बड़े-बड़े आर्टिस्ट के साथ बुरी और भद्दी हरकतें करता है उसे भी पनिश करना चाहिए इसके लिए मैं हाई कोर्ट में जाऊंगी.

Leave a Comment